*सभी जोनल एवं सेक्टर अधिकारी अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर मतदान केंद्रों का करें निरीक्षण – कलेक्टर*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

सभी जोनल एवं सेक्टर अधिकारी अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर मतदान केंद्रों का करें निरीक्षण – कलेक्टर
विभागीय अधिकारी नागरिकों से स्वयं चर्चा कर लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का कराएं निराकरण – अपर कलेक्टर
समय-सीमा की बैठक संपन्न
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/13 जून 2022/
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना वैद्य निर्देशित करते हुए कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 को दृष्टिगत रखते हुए सभी जिले के जोनल एवं सेक्टर अधिकारी अपने-अपने सेक्टर का भ्रमण कर मतदान केंद्रों का निरीक्षण करें तथा वहां आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जैसे साफ-सफाई, बिजली, रैंप, शौचालय, हैंडपंप की सुचारू व्यवस्था तथा बरसात के मौसम को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों में बरसात से बचने के लिए अन्य व्यवस्था सुनिश्चित की जाए एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल को सूचित करें, जिससे आवश्यकतानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों एवं संबंधित अधिकारियों से संपर्क करके सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित किया जा सके।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन कार्य निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुचितापूर्ण किया जाए बात का विशेष ध्यान रखा जाए। उक्त निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना वैद्य ने दिन सोमवार को आयोजित समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी जिले के नागरिकों से सीएम हेल्पलाइन प्रकरण के संबंध में स्वयं चर्चा कर सीएम हेल्पलाइन प्रकरण संतुष्टि पूर्वक निराकरण कराएं, तथा सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों को गंभीरता पूर्वक लेकर अपनी सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के विभागीय ग्रेडिंग में प्रगति लाना सुनिश्चित करें, जिससे जिला प्रदेश स्तर पर अग्रणी स्थान पर पदासीन हो सके तथा कोई भी सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों को अटेंडेंट ना छोड़े। प्रकरणों का निराकरण औचित्यपूर्ण एवं समाधान कारक होना चाहिए।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु चंद्र ने कहा कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अपने जनपद के सभी ग्रामों में भ्रमण कर सभी ग्राम पंचायतों का निरीक्षण करें तथा ग्राम पंचायतों के मूलभूत व्यवस्था का जायजा लें, जिससे पंचायत निर्वाचन से पहले सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ किया जा सके।
बैठक में कलेक्टर ने जिला आपूर्ति नियंत्रक को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना के अंतर्गत जिले में सभी सेक्टरों में राशन घर-घर पहुंचाया जाए, जिससे शासन की मंशा के अनुरूप सभी पात्र हितग्राहियों को समय पर उनके घर पर ही खाद्यान्न मुहैया हो सके। बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार जिनके कार्यालय नगरीय क्षेत्र में आते हैं, वो 14 जून गौरव दिवस के उपलक्ष्य में कार्यालय में रोशनी, सुंदर रंगोली एवं दीप जलाकर अपने कार्यालय को प्रकाशमान बनाएं।
बैठक में जिला आयुष अधिकारी डॉ. शशि प्रभा पांडेय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. पांडेय, उपसंचालक कृषि आर.पी. झारिया, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग आनंद राय सिन्हा, आईपीएचई ए.बी. निगम, जिला आपूर्ति नियंत्रक कमलेश टांडेकर, जिला आबकारी अधिकारी सतीश कुमार कश्यप, जिला कोषालय अधिकारी राम मिलन सिंह, डीपीसी डॉ. मदन त्रिपाठी जिले के विभिन्न विभागों की विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।




