Breaking Newsअन्य राज्यअपराधआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

पुरानी रंजिश एवं रास्ते लेकर,मां बेटी एवं युवक पर दबंगों ने किया लाठी एवं डंडे से जानलेवा हमला,पीड़ित ने मैहर टीआई पर फोन बंद करने का लगाया आरोप*

तहसील मैहर जिला सतना मध्य प्रदेश

*पुरानी रंजिश एवं रास्ते को लेकर दबंगों ने मां बेटी एवं युवक पर लाठी एवं डंडो से किया जानलेवा हमला महिला ने टीआई पर फोन बंद करने का लगाया आरोप*

(पढ़िए मध्य-प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)

मध्य प्रदेश सतना जिला के अंतर्गत मैहर थाना 16 मई 2022 की रात्रि 11:30 बजे के आसपास रास्ते को लेकर हुआ था विवाद जिसमें मामला मैहर थाना पहुंचा
लगातार कई वर्षों से कृष्ण कुमार सर्राफा और उसका भाई जुगल किशोर सराफा मिलकर माया सराफा रजनीश एवं उनके मां पर किया गया था लाठी-डंडों से जानलेवा हमला इनके लेडीस माया सराफा के और राजनीश उसके मां के कई जगह आई थी चोट जिसमें दबंगों के ऊपर मेहर पुलिस ने किया था एफ आई आर दर्ज जिसमें कृष्ण कुमार जुगल किशोर सराफा के ऊपर धारा 452 354 294 323 506 34 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया लेकिन मैहर पुलिस की घोर लापरवाही सामने ने दिख रही है की महिला को मारपीट करने वाले मुलजिम पुलिस के कब्जे के बाहर क्यों क्या मेहर पुलिस यह और इंतजार कर रही है कि असहाय महिलाओं के ऊपर दबंगों के द्वारा और भी कोई घटना घटित किया जाए क्यों नहीं किया गया गिरफ्तार

कृष्ण कुमार सर्राफा एवं उनके भाई जुगल किशोर सर्राफा के द्वारा गोयल मार्केट बाजार वार्ड क्रमांक नंबर 15 में माया सराफा और उसकी बूढ़ी मां उनका और उनका विकलांग भाई घर पर रहते हैं जो कि लगातार कई वर्षों से विवाद होने के बाद उनके साथ मारपीट होने पर पुलिस एफ आई आर तो की लेकिन मुल्जिम अभी भी घर में रह रहे हैं और उनको आए दिन 16 तारीख के बाद घर से निकलना मुश्किल किया जा रहा है जान से मारने की धमकी दी जा रही है पुलिस अभी तक उनको गिरफ्तार क्यों नहीं कि क्या पुलिस का मुंह इन गुंडों के द्वारा बंद कर दिया गया है या की मोटी रकम दे दिया गया है

यदि इस खबर का असर मैहर थाना पुलिस प्रभारी और थाना प्रभारी पर असर नहीं हुआ तो यह माना जाएगा कि इनके सह पर इन गुंडों ने इनके साथ मारपीट के साथ किया जाता है

राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की खबर
सच्चाई में कोई समझौता नहीं

Related Articles

Back to top button