Breaking Newsअन्य राज्यअपराधआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*शराब माफिया मंजीत भाटिया गांव-गांव में फैला रहा है अवैध शराब का कारोबार,आवाज उठाने वालों पर करता है जानलेवा हमला/पढ़िए क्या है सच*

तहसील अमरपाटन जिला सतना मध्य प्रदेश

*शराब माफिया मंजीत भाटिया गांव-गांव में फैला रहा है अवैध शराब का कारोबार,आवाज उठाने वालों पर करता है जानलेवा हमला/पढ़िए क्या है सच*

(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)

शराब_माफिया_मंजीत_भाटिया_फैला_रहा_अराजक
उत्तर प्रदेश में योगी जी के डंडे से डरे सहमे अपराधी और माफिया मध्यप्रदेश में ढूंढ़ रहे ठिकाना

आज_ग्राम_सेमरा_में_घटित_घट शराब माफिया मनजीत भाटिया के द्वारा लोगों पर करवाया गया जानलेवा हमला

आइए जानते हैं पूरा मामला सतना जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत शराब की दुकान का बताया जाता है जिसमें शराब माफिया मंजीत भाटिया उत्तर प्रदेश से भाड़े के गुंडे बुलाकर क्षेत्र में अराजकता का माहौल निर्मित किए हुए है

बताया गया है कि मंजीत भाटिया ने उत्तर प्रदेश से शिवा यादव नाम के गुंडे को बुलाकर शराब ढूँढ़ने के बहाने क्षेत्र के घरों में घुसेड़कर बंदूक की नोंक पर गाली गलौज करवाता है जिससे घरों में रह रही बहन बेटियां और महिलाएं असहजता महसूस करते हुए शर्मिंदगी का शिकार हो रही हैं और पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है

विदित हो कि यही शिवा यादव 2020 में नौवस्ता चौकी अंतर्गत ग्राम बैजनाथ में भी यही हाल मचाए हुए था और ये गाड़ी सहित शराब तस्करी करते हुए पकड़ा गया था जिस पर तत्कालीन चौकी प्रभारी द्वारा शिवा यादव के विरुद्ध भा० द० वि० की धारा 34/2 (B) आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा कायम कर कार्यवाही की गई थी और ये शिवा यादव ने पलटकर कभी नौवस्ता चौकी क्षेत्र की ओर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया परंतु अब एक बार फिर से गुंडा शिवा यादव ने मंजीत भाटिया की उंगली पकड़कर अमरपाटन थाना क्षेत्र में खौफ पैदा करने पर आमादा है
अगर पुलिस प्रशासन द्वारा शिवा यादव को नहीं रोका गया तो क्षेत्र में कभी भी बड़ी घटना घटित हो सकती है

बताया तो यह भी जाता है कि गुंडा शिवा यादव का एक भाई प्रदीप यादव भी शराब माफिया के लिए गुंडा का काम करता है और उसके विरुद्ध मैहर थाने में भा० द० वि० की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज है
लेकिन उत्तर प्रदेश निवासी दोनों भाई शिवा यादव और प्रदीप यादव पुलिस प्रशासन से बेखौफ होकर क्षेत्र में लगातार दहशत फैला रहे हैं

तो क्या यह माना जाए कि योगी जी के डंडे से थर थर कांपने वाले गुंडों पर सतना पुलिस कार्यवाही करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही या नहीं

जोकि अभी-अभी यह अमरपाटन अंग्रेजी शराब के दुकान पर मैनेजर पद का प्रभार लिया और आज शाम 7:00 बजे के आसपास गांव वालों को अपने फोर व्हीलर से जाकर मारपीट भी किया और उसके साथी के द्वारा हवाई फायर भी किया गया इसी में गांव के लोगों के द्वारा हाथापाई लात घुशो से गुंडा की गुंडागर्दी निकाल दी जिसमें बड़ी शर्मिंदगी की बात है कि इन गुंडों के द्वारा महिलाओं पर भी गुंडागर्दी अत्याचार मारपीट किया गया लेकिन अभी तक अमरपाटन थाने पर इन द मंगे गुंडों के ऊपर कार्यवाही नहीं की गई जिसकी प्रूफ वीडियो फोटो मेरे पास मौजूद है

Related Articles

Back to top button