*नर्स एसोसिएशन की अध्यक्ष नीना ने कहा हमने अधिकारी से परमिशन लेकर किया कार्यक्रम*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

नर्स एसोसिएशन की अध्यक्ष नीना ने कहा हमने अधिकारी से परमिशन लेकर किया कार्यक्रम
भास्कर समूह ने अपने ही खबर को गलत बताते हुए नर्सो पक्ष में छापा प्रेस नोट, कार्यवाही तो होगी कौन – कौन नपेगा आज से उल्टी गिनती शुरू
रिपोर्टर – ब्यूरो रिपोर्ट
अनूपपुर
जिला मुख्यालय अस्पताल परिसर में 12 मई को नर्सेस डे के दिन स्वसहायता भवन में जो। डांस वाला कार्यक्रम हुआ उस मामले में दिन प्रतिदिन नया मोड़ आते जा रहा है। नर्स एसोसिएशन ने जो गलती की थी उसको सारे मीडिया ने जमकर प्रकाशन किया और स्वास्थ्य विभाग प्रबंधन एवं नर्स एसोसिएशन को कटघरे में खड़ा कर दिया। उसके बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से सिविल सर्जन अस्पताल सह अधीक्षक को नोटिस जारी करते हुए 3 दिन में जांच कर कार्यवाही करने का आदेश जारी होने के बाद नर्स एसोसिएशन बौखला गयी और खुद पूरे मामले में अपने आप को फंसते देख नए – नए बयानबाजी बहाने बाजी सामने आ रही है सूत्र बताते हैं कि नर्स एसोसिएशन की अध्यक्ष ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए अपने आप को पूरी तरह पाक साफ बताते हुए मीडिया द्वारा नर्स एसोसिएशन एवं नर्सो के सेवा भाव को बदनाम करने की साजिश करार दिया है। एक कहावत खिसयानी बिल्ली खंबा नोचे वाली चरितार्थ हो रही है। नर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नीना खेस ने अपने प्रेस नोट में यह दावा कर दिया है उनके किये हुए कार्यक्रम से मरीजों को कोई दिक्कत नही हुई है किसी मरीज ने शिकायत नही की है। अब बेचारे गरीब पीड़ित मरीजों को यह मालूम होता कि शिकायत मौखिक की नही लिखित की शिकायत मान्य होती हैं तो वो लोग लिखित में शिकायत करते, फिर अध्यक्ष का कहना यह भी है कि नर्स एसोसिएशन द्वारा परमिशन लेकर कार्यक्रम किया गया है तो परमिशन की कॉपी दिखा दें की किस अधिकारी ने डांस, साउंड सिस्टम, और ड्यूटी कर रही नर्स को काम छोड़कर डांस करने, वार्ड बॉय को इंजेक्शन लगाने की परमिशन दी थी इतने में दूध और पानी दोनो अलग हो जाएगा। और परमिशन देने वाला अधिकारी खुद कटघरे में खड़ा हो जाएगा क्योंकि साइलेंट जोन में साउंड सिस्टम लगाकर डांस करने की परमिशन कैसे दे दी इस कारण से तो पहली कार्यवाही सिविल सर्जन पर होगी।
मजे की बात है कि जिस दिन कार्यक्रम हुआ है उस दिन डॉ.एस.आर. परस्ते छुट्टी में थे भोपाल गए थे तो नर्स एसोसिएशन ने किससे परमिशन लेकर इतना बड़ा कार्यपक्रम डीजे डांस कर डाला और फिर नर्स एसोसिएशन इसलिए बौखला गए हैं कि सारे सबूत उनके खिलाफ है और उन लोगो के लिए बचने का कोई रास्ता नजर नही आ रहा है तो अपनी सफाई में तो मनगढंत प्रेस नोट तो जारी करेंगे ही,और अपने किये धरे का ठीकरा किसी अन्य पर फोड़ने का काम कर रहे हैं। आज नोटिस का तीसरा दिन है क्या जांच हुई है कल सभी को पता चल जाएगा। डॉ. परस्ते अभी तक छुट्टी में हैं तो किस अधिकारी के पास चार्ज है जांच कौन कर रहा है इसकी स्पष्ट जानकारी नही मिल पाई है।
ये है अध्यक्ष का प्रेस नोट
सेवा भावना को बदनाम करने की साजिश निंदनीय – नीना
जिला नर्सेज एसोसिएशन की अध्यक्ष नीना खेस ने सोशल मीडिया में वायरल हो रही खबरें जिसमें प्रदर्शित किया जा रहा है कि जिला चिकित्सालय में पदस्थ नर्सिंग ऑफिसर अपने पद की गरिमा का ख्याल नहीं रखते हुए डांस कर रही थी यह बेहद ही खेद जनक है। 12 मई को नाइटेंगल फ्लोरेंस के जन्मदिवस के अवसर पर नर्सेज दिवस का आयोजन किया जाता है बीते 2 वर्षों से यह आयोजन बंद था इस दौरान कोरोना जैसी महामारी में मरीजों को बचाने के लिए सभी स्टाफ नर्स पूरी तन्मयता के साथ अपना योगदान दे रही थी। 2 वर्ष बाद विभागीय अधिकारियों से अनुमति लेकर इसका आयोजन स्व सहायता भवन में किया गया जहां कम ध्वनि में गीत संगीत का आयोजन भी किया गया था, यह आयोजन पूर्णतः स्टाफ नर्सो का था, इसमें किसी भी तरह की ना तो फूहड़ता हुई और ना ही किसी मरीज को कोई परेशानी हुई।
आयोजन को लेकर किसी भी मरीज ने कोई भी शिकायत नहीं की। चंद लोग जिन्हें इस आयोजन से बाहर कर दिया गया था उनके द्वारा ही अनर्गल समाचार प्रसारित किया जा रहा है। नर्सेज एसोसिएशन इसका विरोध करती है और मीडिया से अपील करती है कि सच को सामने लाने में एसोसिएशन की मदद करें। कुछ लोग पवित्र सेवा के कार्य को समाज के सामने नकारात्मक रूप से प्रस्तुत कर रहे है। जिससे सेवा के कार्य में जुटी हुई नर्सिंग ऑफिसर के मनोबल पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है अनूपपुर जिले का मीडिया हमेशा से ही स्वस्थ पत्रकारिता के लिए जाना जाता है ऐसे में एक बार फिर आवश्यकता है कि सच को सामने लाया जाए ना कि अफवाहों को तूल दिया जाए।




