*देवराज नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आजादी अमृत महाउत्सव मेला का किया गया कार्यक्रम आयोजित/आप भी लीजिए फ्री योजनाओं का लाभ*
तहसील रामनगर जिला सतना मध्य प्रदेश

*देवराज नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आजादी अमृत महाउत्सव मेला का किया गया कार्यक्रम आयोजित*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
सतना जिला रामनगर खबर
आज दिनांक 23 अप्रैल 2022 को आजादी के ७५ अमृत महोउत्सव स्वास्थ्य मेला सामुदायिक स्वास्थ्य देवराज नगर में खंड स्तरीय रखा गया था यह मेला पूरे मध्यप्रदेश के समस्त ब्लॉक में एक दिवसीय रखा गया है जिसके मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल के द्वारा स्वास्थ्य मेले का शुरुआत किया गया
जिसमें इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग जिला अधिकारी अशोक कुमार अवधिया महिला रोग चिकित्सक अधिकारी डॉक्टर सत्य भारती अवधिया एवं अन्य विशेषज्ञ डॉक्टर एवम जिले वा खंड स्तरीय अन्य अधिकारी इस कार्यक्रम में सम्मिलित रहे लगभग 12 डॉक्टर की टीम ने स्वास्थ्य मेला में आए व्यक्तियों के इलाज की जिम्मेदारी उठाई, साथ ही कैंसर और अन्य बीमारियों की पहचान करे उन्हे जिला अस्पताल रेफर किया गया
देवराज नगर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ आलोक अवधिया से जानकारी लेने पर यह बताया गया कि मेरे द्वारा कई दिनों से लगातार क्षेत्रों माइकिंग और आशा के द्वारा प्रचार प्रसार गांव गांव तक किया गया में जिसमें इस कार्यक्रम में 2 हजार के ऊपर हितग्राहियों ने स्वास्थ्य का लाभ लिए और मेरे द्वारा हर तरह की सुविधाएं कराई गई और सासन के निर्देसानुशार लाभान्वित किया गया
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सतना एवम बाहर से आए हुए टीम के द्वारा स्वथ्य मेले की सराहना की गई
देवराज नगर रामनगर के कर्मचारी एवं अधिकारियों की जिनकी ड्यूटी लगाई गई वह समय से पहुंचकर अपने कार्य का निर्वाहन किया और हमारी जो आशा कार्यकर्ता हैं इन सभी के सहयोग से हर हितग्राहियों को सुविधा प्राप्त कराई गई और सहयोग किया गया
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की खबर