*विधायक शरद कोल ने किया स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

विधायक शरद कोल ने किया स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ
सबके लिए स्वास्थ्य निःशुल्क उपचार – शरद कोल
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/20 अप्रैल 2022/
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले के सभी विकासखण्डों में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। दिन बुधवार को जनपद पंचायत जयसिंहनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जयसिंहनगर में किया गया। स्वास्थ्य मेलें का शुभारंभ विधायक ब्यौहारी शरद कोल द्वारा किया गया। विधायक ने स्वास्थ्य मेलें को सम्बोंधित करते हुए कहा कि प्रदेश शासन की मंशा है कि सभी निरोगी रहें, सबकों निःशुल्क उपचार मिले और स्वस्थ्य होकर लोग जीवन यापन कर सकें। उन्होंने कहा कि जिले में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेले में अधिक से अधिक लोग आकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराएं और अपना स्वास्थ्य कार्ड बनवाए। साथ ही आयुष्मान कार्ड़ जिन लोगो का नही बना है वो अपना आयुष्मान कार्ड भी बनवाएं, जिससे शासन द्वारा स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत 5 लाख रूपये का निःशुल्क उपचार उन्हें मिल सकें।
विधायक ने स्वास्थ्य मेले में लगे स्टॉलों का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य मेले में पंजीयन, एएनसी चेकअप, मलेरिया जांच, आयुष्मान कार्ड बनाना, हेल्थ आईडी बनाना, कुष्ठ रोग अंधत्व रोग, परिवार कल्याण कार्यक्रम आरबीएसके, आरकेएसके जांच स्टॉल, पैथालॉजी, हड्डी रोग, जनरल सर्जरी व शिशु रोग जांच एवं मानसिक रोग जांच के स्टॉल लगाए गए थें जिसमें आरबीएसके चिकित्सक सहित अन्य चिकित्सक सीएचओ, शिशु रोग विशेषज्ञ, मानसिक रोग विशेषज्ञ, अंधत्व रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ सहित अन्य रोगों के विशेषज्ञ व चिकित्सक निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श एवं उपचार प्रदान कर रहें है।
स्वास्थ्य मेले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएस पाण्डेय, ओआईसी डॉ. इंद्रजीत सिकरवार, डॉ. राजेश त्रिपाठी, जतिन भट्ट कंसंलटेट भोपाल, जनपद अध्यक्ष विमला सिंह, पूर्व विधायक बली सिंह, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश तिवारी, तहसीलदार दीपक पटेल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अंशुमन सोनारे, डीपीएम मनोज द्विवेदी, बीपीएम अजय पाण्डेय, समाजसेवी राजेश द्विवेदी, रामनारायण पाण्डेय, संजय गुप्ता, देवा पयासी, अरूण गौतम, वीरेन्द्र पाण्डेय, शीला तिवारी, वंदना पाठक, विवेक तिवारी, दीपक पयासी सहित अन्य अधिकारी, समाजसेवी एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेले में बढ़ चढ़कर लोग करा रहे स्वास्थ्य जांच –
जिले में 18 अप्रैल से 22 अप्रैल 2022 तक लगातार विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेले आयोजित किये जा रहे है। 18 अप्रैल को जनपद पंचायत गोहपारू का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहपारू में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 1177 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और 274 लोगों का स्वास्थ्य कार्ड बनाया गया तथा 64 लोगों का आयुष्मान कार्ड भी स्थल पर ही बनाया गया। साथ ही अन्य गंभीर मरीजों के साथ-साथ 273 लोगों के रक्त की जांच की गई और 8 यूनिट ब्लड का संधारण भी किया गया। इसी प्रकार 19 अप्रैल को जनपद पंचायत ब्यौहारी के सिविल अस्पताल ब्यौहारी में आयोजित स्वास्थ्य मेले में 1772 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है और 436 लोगों का स्वास्थ्य कार्ड बनाया गया तथा 207 लोगों का आयुष्मान कार्ड भी स्थल पर ही बनाया गया। साथ ही अन्य गंभीर मरीजों के साथ-साथ 442 लोगों के रक्त की जांच की गई और 17 यूनिट ब्लड का संधारण भी किया गया। सिविल अस्पताल ब्यौहारी में 24 लोगों की सोनोग्राफी जांच की गई।