*अब सूदखोरों और दलालों का जीना होगा हराम, पुलिस अधीक्षक की बुलेट ट्रेन के रफ्तार कि कार्यवाही*
अनुपपुर जिला मध्य प्रदेश

अब सूदखोरों और दलालों का जीना होगा हराम, पुलिस अधीक्षक की बुलेट ट्रेन के रफ्तार कि कार्यवाही
एसपी के स्पेशल टीम ने सूदखोरों एवं बैंक दलालों के ठिकानों पर मारे छापे
स्थानीय पुलिस को नही लगी भनक, कई हिरासत में कार्यवाही जारी
संवाददाता – चंद्रभान सिंह राठौर
अनूपपुर
अनूपपुर जिले में सूदखोरो का जाल बहुत ज्यादा ही बढ़ गया है, लगातार बैंक दलालो की और सूदखोरों की लगातार शिकायते और खबरे आती रहती है
जिसके कारण एसपी साहब ने इनके खिलाफ अभियान खोलते हुए ताबड़तोड़ कार्यवाही करनी शुरू कर दी हैं। एसपी का माफिया अभियान के तहत बैंक दलालों , सूदखोरों के ठिकानों पर मारे जा रहे हैं
छापे, एसपी अखिल पटेल का कहना पूरे जिले में अभियान चलाकर की जाएगी कार्यवाही, एसपी के स्पेशल टीम ने की है
कार्यवाही स्थानीय पुलिस को नहीं लगी भनक, कई सूदखोरों को लिया गया हिरासत में,गौरतलब है कि अनूपपुर जिला कोयलांचल क्षेत्र है
यहां पर सूदखोरों और बैंक दलालों का बोलबाला है इसी के तहत एसपी ने अभियान चलाकर कार्यवाही जारी की है कोतमा, भालूमाडा थानों में सूदखोर एवं बैंक दलालो के विरुद्ध इनके घरों में छापामार कार्यवाही चल रही है।