*रामनगर के जंगल विभाग में लगी भीषण आग पेड़ पौधे एवं जीव जंतु चलकर तो रहेगा प्रशासन का नहीं है ध्यान*
तहसील रामनगर जिला सतना मध्य प्रदेश

*रामनगर के जंगल विभाग में लगी भीषण आग पेड़ पौधे एवं जीव जंतु चलकर तो रहेगा प्रशासन का नहीं है ध्यान*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
सतना जिला रामनगर ब्लाक अंतर्गत ग्रामपंचायत जिगना पपरा पहाड़ मैं भीषण आग भा मक्का लेते हुए पेड़ पौधे जीव जंतु भी जलकर हुए खाक जो कि यह कैमूर पहाड़ के नाम से जाना जाता है जहां पर वन विभाग कि आप इस बनी हुई है वहां से 50 मीटर दूर पर आग जलती मकानों की ओर आ रही थी लेकिन यह मामला सुबह से जंगल में लगी आग को बुझाने के लिए कोई भी कर्मचारी जंगल विभाग के नजर नहीं आए और यह बीट मुकुंदपुर सर्किल में आती है जब पत्रकार राजधानी एक्सप्रेस एमपी हेड मौके पर पहुंचे तब वहां पर कोई भी कर्मचारी जंगल में नजर नहीं आए वहीं पर कुछ सफर कर रहे लोगों ने बताया कि बताइए
यहां से 50 मीटर दूर पर आप ही से लेकिन कोई अधिकारी नजर नहीं है जब वह है आप इस पर पहुंचा पत्रकार तो वहां पर ऑफिस में ताला लगा हुआ लटका दिखा लेकिन वहां पर ना तो कोई कर्मचारी और ना ही चपरासी और ना ही जंगल में लगी आग जहां जल रही थी लकड़ियां वहां पर भी कोई अधिकारी नजर नहीं आए अब देखना यह है कि ऐसे लापरवाह कर्मचारियों के ऊपर माननीय कलेक्टर महोदय एवं उच्च अधिकारी विभाग क्या कार्यवाही करते हैं