भारत को (विश्व गुरु) बनने वाले (हिंदुस्तान) के नाम पर कर रहे हैं (लेटरिंग-बाथरूम) ऐसे (बेशर्म) अधिकारियों का मामला आया सामने
कटनी जिला मध्य प्रदेश

भारत को (विश्व गुरु) बनने वाले (हिंदुस्तान) के नाम पर कर रहे हैं (लेटरिंग-बाथरूम) ऐसे (बेशर्म) अधिकारियों का मामला आया सामने
(पढिए जिला कटनी क्राइम ब्यूरो चीफ देवेंद्र सिंह राजपूत की खास खबर)
(राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ की
ऐसी खबरों को पढ़कर आप भी कुछ सिखिए हमारा देश कितना तरक्की कर रहा )
अभी हाल ही में केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद जी ने कहा कि सनातन धर्म का अपमान हिंदुस्तान का अपमान है और हिंदुस्तान किसी हाल में अपमान नहीं सहेगा।
फिर भी ऐसे नाम का इस्तेमाल भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में कम्पनियां कर रही हैं इसे फौरन रोका जाना चाहिए।
हिंदुस्तान यूरिनल पैडर और लैट्रीन कमोट बेशर्म अधिकारी वर्षों से पेशाब कर रहे कोई फर्क नहीं।
मध्य प्रदेश जिला कटनी कलेक्ट्रेट कार्यालय में हिंदुस्तान कम्पनी के टायलेट पेडर और कमोत का इस्तेमाल कई सालों से महिला बाल विकास, श्रम, खाद्य, उद्यानिकी, सामाजिक न्याय एवं अनु, जा ज जाति विभाग के अधिकारी उपयोग करते चले आ रहे हैं
और जबकि चारों तरफ़ सोशल मीडिया पर हिन्दू हिन्दू की आवाज सुनाई दे रहा है और सोचने की बात यह है कि इस जगह पर यदि किसी और देश के नाम पर कोई कम्पनी ऐसी यूरिनल या केमोट निर्माण करती तब पूरे देश में विरोध हो जाता और कम्पनी बन्द करनी पड़ जाती किन्तु ये हिंदुस्तान है
यहां वही लोग जो गदर 2 में सन्नी देओल यानि तारा सिंह के हिंदुस्तान जिन्दाबाद के डायलॉग पर तालियां बजाने लगते हैं और वही अधिकारी कर्मचारी अपने ही धर्म और देश का अपमान होने पर चुप रहते हैं और विरोध नहीं करते हैं यदि हम भारतीय हैं वाकई में हिन्दू हैं
और विश्व गुरु बनना चाहते हैं टब हमें ऐसी कम्पनियां जो हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास करती हैं उनका खुलकर विरोध करना चाहिए जैसा कि अन्य देश कर ते हैं। जब कले्टोरेट भवन निर्माण हुआ तब निर्माण संस्था को ऐसी बारीकियों पर ध्यान देना चाहिए था।और लोगों को भी जानबूझकर ऐसे प्रसाधनों का उपयोग करने से परहेज़ करना चाहिए हमें हिन्दू होने पर गर्व महसूस होना चाहिए। जय हिन्द जय भारत।






