Breaking Newsअन्य राज्यअपराधआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*नेशनल हाईवे पर छुरा दिखा कर लूटने वाले बदमाश को नादन देहात पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल*

सतना जिला मध्य प्रदेश

IMG_20230804_202132
IMG-20230817-WA0015
IMG-20230817-WA0011
IMG_20230820_075030
IMG_20230901_174710

*नेशनल हाईवे पर छुरा दिखा कर लूटने करने वाले बदमाश को नादन देहात पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल*

(पढ़िए जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की रिपोर्ट)

मध्य प्रदेश जिला सतना तहसील मैहर – मामले का संक्षिप्त यह है कि दिनांक 29.05.23 को फरियादी राजकुमार गुप्ता ने थाना आकर एक लिखित आवेदन दिया की मैं ट्रक क्रमांक UP70AT0489 मे मसूर लोड करवार कर ट्रक चालक छोटू यादव एवं कन्डेक्टर अजय पटेल के साथ गंगेव से कटनी ले जा रहा था तो दिनांक 29/05/23 को रात्रि करीब 12.05 बजे जैसे ही NH30 रोड जरियारी मोङ के पास पहुचे तो एक महरूम कलर की गाङी पिकप बोलेरो जिसमे पीछे नम्बर प्लेट नही थी व सामने MP19GA2460 लिखा था । मेरी गाङी के आगे आकर गाङी लगा दिया जिससे ड्राईवर को गाङी रोकनी पङी तब पिकप से दो आदमी उतरे व ट्रक ड्राईव को उतारकर हाथ घूसा से मारपीट करने लगे दूसरा व्यक्ति कन्डेक्टर को उतारकर मारपीट करने लगा व पैसा मागने लगा व ट्रक ड्राईवर द्वारा मना करने पर एक व्यक्ति हाथ मे पट्टी बाधे एवं एक व्यक्ति हाथ मे छूरा लेकर आया व गाली गुप्तार करते हाथ मे पट्टी बाधे व्यक्ति बोला कि छोटू इन लोगो को छूरा से जान से मार देते है तब ये पैसा निकालेगे तब मै ट्रक से नीचे उतरकर आया तब उक्त दोनो लोग ट्रक ड्राईवर एवं कन्डेक्टर को छोङकर मेरे साथ मारपीट करने लगे तथा मुझे पकङ लिया व एक व्यक्ति छूरा लगाकर जेब से 7500 रू व कागजात आधार कार्ड निकाल लिया व छोटू पटेल नामक व्यक्ति बोला कि आगे चले जाओ तब तक पीछे से दूसरा ट्रक आ जाने के कारण छोटू पटेल नामक व्यक्ति बोला कि राजकरण चलो दूसरा ट्रक आ गया है ये कहकर दोनो व्यक्ति चले गये रिपोर्ट पर थाना देहात में अपराध क्रमाकं 216/23 धारा 392 ताहि का अपराध पंजीबध्द किया जाकर विवेचना में लिया गया दोरान विवेचना प्रकरण में धारा 394 ,34 ताहि का इजाफा किया जाकर आरोपियों की पता तलाश की गई तो पता चला की उक्त घटना थाना देहात के निगरानी बदमाश चन्द्र प्रकाश पटेल उर्फ छोटु पटेल पिता रामनरेश पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम जरियारी ने अपने साथी राजकरण पटेल पिता ओमप्रकाश पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी जरूआ नरवार थाना देहात जिला सतना (म.प्र.) के साथ मिलकर घटना घठित की है ।

IMG-20230817-WA0015
IMG-20230817-WA0014
IMG-20230814-WA0026
IMG-20230814-WA0025
IMG_20230901_174710
IMG_20230901_174710

तत्काल टीम बनाकर प्रकरण के दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय व्दारा आरोपी उपरोक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है । चन्द्रप्रकाश उर्फ छोटु पटेल के विरूध्द पूर्व में भी कई अपराध पंजीबध्द है

*जप्ती मशरूका*
– 1 चन्द्रप्रकाश उर्फ छोटु पटेल से 1- घटना में प्रयुक्त छुरा 2- लूट की रकम में आरोपी का हिस्सा 4000 रूपये व फरियादी के कागजात 3- घटना में प्रयुक्त कैम्पर (पीकअप ) वाहन किमती 500000 रूपये
2- आरोपी राजकरण पटेल से 1- लूट की रकम में आरोपी का हिस्सा 3500 रूपये व फरियादी के कागजात

*नाम पता आरोपी*
– 1- चन्द्र प्रकाश पटेल उर्फ छोटु पटेल पिता रामनरेश पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम जरियारी थाना देहात जिला सतना (म.प्र.)
2- राजकरण पटेल पिता ओमप्रकाश पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी जरूआ नरवार थाना देहात जिला सतना (म.प्र.)
*3- आरोपी चन्द्र प्रकाश के पूर्व अपराधिक रिकार्ड ।*

1 मैहर 50/12 धारा 294,323,506,34 ताहि
2 मैहर 1083/12 धारा 394 ताहि
3 मैहर 1084/12 धारा 20 बी एन.डी.पी.एस. एक्ट
4 मैहर 92/13 धारा 394 ताहि 5 अमरपाटन 92/13 धारा 394 ताहि
6 देहात 206/2020 धारा 294,323,427,34 भा.द.वि.
7 मैहर 862/20 धारा 195-ए,294,323,427,34 ताहि
8 मैहर 868/20 धारा 386,389 ताहि
9 बदेरा 89/21धारा 452,458,459,427,294,323,324,34 ताहि
10 देहात 110/21 धारा 411,414 भा.द.वि.
11 बदेरा इस्त क्र. 116/22 धारा 151,107,116(3) जा.फौ.
12 देहात 288/2022 धारा 452,353,332,294,506,34 भा.द.वि. 3(1)द,3(1)ध,3(2)5क एस.सी.एस.टी. एक्ट
13 देहात 290/2022 धारा 420 ,467,468,471 ता. हि.
14 देहात इस्तगासा क्र. 01/18 धारा 41(1-4)जा.फौ.379 ताहि
15 देहात इस्तगासा क्र. 19/18 धारा 110(छ) जा.फौ.
16 देहात इस्तगासा क्र. 14/19 धारा 110(छ) जा.फौ.
17 देहात इस्तगासा क्र. 25/20 धारा 110(छ) जा.फौ.
18 देहात इस्तगासा क्र. 20/21 धारा 110(छ) जा.फौ.
19 देहात इस्तगासा क्र. धारा 116/22 151,107,16(3) जा.फौ.
20 देहात 216/23 धारा 392 ताहि
21 देहात 217/23 धारा 294,323,506,327,34 भा.द.वि

Related Articles

Back to top button
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़