कटनी शहर की सड़कों पर यातायात अतिक्रमण सुधार करने में हुआ असमर्थ दुकानदारों को ठहराया जिम्मेदार
कटनी जिला मध्य प्रदेश

कटनी शहर की सड़कों पर यातायात अतिक्रमण सुधार करने में हुआ असमर्थ दुकानदारों को ठहराया जिम्मेदार
(पढिए जिला कटनी क्राइम ब्यूरो चीफ देवेंद्र सिंह राजपूत की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी शहर में अतिक्रमण को लेकर यातायात पुलिस विभाग की लापरवाही आई सामने दुकानदार एवं e रिक्शा बेहतरीन तरीके से जनता और यातायात विभाग दोनों ही परेशान होते हुए नजर आ रहे हैं
कटनी यातायात विभाग को देखकर कुछ देर के लिए व्यवस्था सुधरती है और इनके पीठ फेरते ही फिर जस की तस हो जाती है
कटनी प्रशासन को कुछ सख्त कदम उठाने होंगे और कुछ बेतर्कीब खड़े वाहनों पर अच्छा खासा जुर्माना जड़ना होगा और बाहर सड़क पर सजी हुई
स्थाई दुकानों पर भी सख्त कार्यवाही करना होगी तब कहीं जाकर व्यवस्थाएं कुछ हद तक सुधर सकतीं हैं
वरना प्रशासन यूं ही परेशान होता रहेगा।
नगर के बीचों बीच सुभाष चौक पर ही पार्किंग जोन बन जाता है सड़क पर आधी दुकानें सजी रहती हैं। यही हाल स्टेशन और मिशन चौक का है
खुद दुकानदारों और वाहन चालकों को प्रशासन का सहयोग करना होगा तब जाकर व्यवस्थाएं दुरुस्त होंगी।