*श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम में 75 घंटे तक लगातार चला काव्य पाठ*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम में 75 घंटे तक लगातार चला काव्य पाठ
श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में शहडोल अनूपपुर के कवियों ने किया काव्य पाठ
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
अनूपपुर / श्री अयोध्या उत्सव एवं आजादी के अमृत महोत्सव के संयुक्त तत्वावधान में श्री राम वन गमनपथ काव्य यात्रा के अंतर्गत आयोजित अखंड कवि सम्मेलन में शहडोल अनूपपुर के रचनाकारों ने भी सहभागिता की उक्त आशय की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय कवि संगम अनूपपुर की जिला उपाध्यक्ष वन्दना खरे मुक्त ने बताया कि अवध विश्वविद्यालय अयोध्या में आयोजित श्री राम और राष्ट्र पर आधारित अखंड कवि सम्मेलन में पूरे भारत से 750 कवियों ने सहभागिता की इस अवसर पर नवोदित रचनाकारों के साथ देश के मूर्धन्य कविगण भी उपस्थित रहे एवं उन्होंने भी काव्य पाठ किया।
75 घंटे तक चले इस अखंड काव्य पाठ में कवियों की रही शानदार प्रस्तुति
इस कार्यक्रम में 8 वर्ष से 80 वर्ष तक के देश के विभिन्न प्रांतों के राष्ट्रीय कवि संगम के कवि कवयित्रियों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियाँ दी शहडोल से मृगेन्द्र कुमार श्रीवास्तव तन्हा, अनिल प्रभात शुक्ला मधुर, पदम प्रकाश नापित बेसुरा एवं अनूपपुर से वंदना खरे मुक्त की प्रस्तुतियाँ उल्लेखनीय रहीं वंदना खरे मुक्त एवं मृगेन्द्र कुमार श्रीवास्तव तन्हा को मंच संचालन का भी शुभ अवसर प्राप्त हुआ सबसे अधिक गौरव का विषय यह रहा कि पदम प्रकाश नापित बेसुरा को देश के चुनिंदा 21 कवियों के विशेष काव्य पाठ में शामिल किया गया और कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शित फ्लेक्सी में उनका चित्र भी प्रदर्शित किया गया ,जो मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।
आयोजन में एक से एक प्रस्तुतियाँ रचनाकारों द्वारा दी गई
इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है उन्हें तलाशने और तराशने की आवश्यकता है और यह काम राष्ट्रीय कवि संगम बखूबी कर रहा है राष्ट्रीय कवि संगम के अध्यक्ष जगदीश मित्तल ,संरक्षक बाबा सत्यनारायण मौर्य ,हरिओम पवार, स्वामी चिदानंद सरस्वती एवं इंद्रेश कुमार जैसी विभूतियों का सतत मार्गदर्शन
संरक्षण रचनाकारों को प्राप्त हो रहा है ।उक्त त्रि दिवसीय आयोजन में श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट के कोषपाल चंपत राय का शुभ आगमन हुआ एवं उनका शुभाशीष रचनाकारों को प्राप्त हुआ बाबा सत्यनारायण मौर्य, हरिओम पवार, योगेंद्र शर्मा, विनय विक्रम, पी.के. आजाद, अशोक बत्रा, महेश शर्मा, प्रोफेसर शंभू सिंह मनहर, शिवप्रसाद व्यास, प्रियंका राय की प्रस्तुतियाँ यादगार रही आयोजकों द्वारा भोजन ,आवास की उत्कृष्ट व्यवस्था की गई जिसने आयोजन को श्रेष्ठता प्रदान की हरीश श्रीवास्तव, अरुण द्विवेदी एवं उनकी टीम की सभी ने मुक्त कंठ से सराहना की व हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया संपूर्ण आयोजन राम एवं राष्ट्र को समर्पित था यह सभी रचनाकारों का परम सौभाग्य था कि श्री राम जन्मोत्सव के पावन अवसर पर श्री राम पर उन्हें अपनी कविताओं के वाचन का श्री राम के धाम में अवसर प्राप्त हुआ ।सभी को श्री राम वन गमन पथ काव्य यात्रा का स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया ।इस बात से सभी रचनाकार परम आनंदित थे एवं इस सौभाग्य को लाने के लिए राष्ट्रीय कवि संगम का सभी ने हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया सभी ने संकल्प लिया कि राष्ट्रीय कवि संगम के लक्ष्य
राष्ट्र जागरण धर्म हमारा का आजीवन पालन करेंगे और वसुधा के कल्याणार्थ सतत सृजन करते रहेंगे शहडोल व अनूपपुर के सम्मानित साहित्यकारों की इस उपलब्धि पर इष्ट मित्रों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाइयाँ प्रेषित की हैं।