*खाद्य मंत्री सिंह प्रातः 11 बजे आई.टी.आई. कॉलेज पहुँचेंगे एवं जिला स्तरीय अन्न उत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

खाद्य मंत्री सिंह का दौरा कार्यक्रम
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर
अनूपपुर/06 अप्रैल 2022/
मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह 06 अप्रैल को रात्रि 9ः50 बजे से भोपाल से अनूपपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। खाद्य मंत्री सिंह 07 अप्रैल को प्रातः 10ः00 बजे अनूपपुर पहुँचेंगे तथा प्रातः 10ः50 बजे उच्च विश्राम गृह से आई.टी.आई. कॉलेज की ओर प्रस्थान करेंगे। खाद्य मंत्री सिंह प्रातः 11 बजे आई.टी.आई. कॉलेज पहुँचेंगे एवं जिला स्तरीय अन्न उत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे तथा दोपहर 2ः30 बजे पसला के लिए प्रस्थान करेंगे।
खाद्य मंत्री सिंह दोपहर 3ः00 बजे पसला पहुँचेंगे एवं वहाँ जिला खनिज प्रतिष्ठान निधि से स्वीकृत मैर टोला पसला चरतरिहा पहुँच मार्ग लम्बाई 3 कि.मी. लागत 01 करोड़ 54 लाख का भूमिपूजन (शिलान्यास) करेंगे। खाद्य मंत्री सिंह शाम 4 बजे पसला से तितरीपोड़ी के लिए प्रस्थान करेंगे तथा वहाँ शाम 4ः30 बजे पहुँचकर परासी तितरीपोड़ी सड़क निर्माण कार्य पुलिया सहित लागत 2 करोड़ 54 लाख एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र लागत 29 लाख का शिलान्यास (भूमिपूजन) करेंगे एवं प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के तहत निर्मित नल-जल योजना के लिए बने पानी टंकी एवं नल-जल कार्यों का निरीक्षण करेंगे। खाद्य मंत्री सिंह शाम 5ः30 बजे तितरीपोड़ी से परासी के लिए प्रस्थान करेंगे तथा शाम 6ः00 बजे परासी पहुँचेंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे।