*वीदा सड़क हादसे में गई युवक की जान मृतक के परिजनों ने जताई मर्डर की आशंका पुलिस प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप*
तहसील अमरपाटन जिला सतना मध्य प्रदेश

*विदा सड़क हादसे में गई युवक की जान मृतक के परिजनों ने जताई मर्डर की आशंका पुलिस प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे के साथ संभागी ब्यूरो चीफ पवन गुप्ता की रिपोर्ट)
जानिए पूरा मामला मध्य प्रदेश सतना जिला थाना अमरपाटन के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिदा असरार के मेन अमरपाटन रामपुर बघेलान के मेन सड़क पर अपाची बाइक से जा रहे थे दो युवक तो अचानक सड़क हादसे का शिकार हो गए सूत्र के द्वारा मिली जानकारी बाइक सवार की मृत्यु हो गई और बाइक चालक खतरे से बाहर मृतक के परिजनों के द्वारा पूछताछ में जानकारी दी गई कहा यह एक्सीडेंट नहीं है यह एक मर्डर है

क्योंकि मृतक के परिजनों ने कहा कि हमारे घर से कुछ दूर पर हुआ है एक्सीडेंट और वहीं पर मृतक का ईटा भट्ठा का काम भी चल रहा था इसलिए मृतक के परिजनों ने कहा पहले तो एक्सीडेंट जोर से आवाज आई तो हम लोगों ने तब तक हमारे सामने ही 2 लोग भागते हुए नजर आए और अमरपाटन की पुलिस कह रही है कि यह एक एक्सीडेंट है जबकि मौके पर लोहे की राॅड भी बरामद हुई जो पुलिस जमा किया गया है

मृतक के परिजनों ने अमरपाटन पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है कहां पहले हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी और जब हम लोगों ने चक्का जाम किया तब जाकर अमरपाटन का पुलिस प्रशासन हम लोगों की सुनवाई करने के लिए पहुंचा लेकिन सुनवाई पूरी तरह से अभी नहीं हुई पाई और मृतक के परिजनों को सभी तक संतुष्टि नहीं हो पाई अब देखना यह है कि अमरपाटन का पुलिस प्रशासन मृतक के परिजनों को न्याय दे पाएगा या नहीं




