*कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल करने के दिए निर्देश*
जिला शहडोल मध्य प्रदेश

कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल करने के दिए निर्देश
मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक संपन्न
शहडोल / कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ सत्येंद्र सिंह की उपस्थिति में दिन बुधवार को मेडिकल कॉलेज शहडोल के सभागार में मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध संसाधनों के बेहतर इस्तेमाल एवं अन्य आवश्यक संसाधनों की पूर्ति के संबंध में संपन्न हुई बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि मेडिकल कॉलेज में 500 बेड की सभी तैयारियां पूर्ण करें और जो आवश्यकता हो उसकी सूची भेजना सुनिश्चित करें।
बैठक में कलेक्टर को अवगत कराया गया कि मेडिकल कॉलेज में डिस्पोजल बेडसीट,जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर,ऑक्सीजन कंसंट्रेटर,वाशिंग मशीन,बेड शीट एवं मानव संसाधनों में कंप्यूटर ऑपरेटर एवं नर्सिंग स्टाफ, रेडियोग्राफर एवं वार्ड बॉय तथा सफाई कर्मचारियों की आवश्यकता है।
इस पर कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि कंप्यूटर ऑपरेटर,आयुष चिकित्सक तथा स्टाफ नर्स, रेडियोग्राफर एवं वार्ड बॉय मेडिकल कॉलेज को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देषित किया कि जिन क्षेत्रो में पाॅजटिव केस अधिक हैं
वहां माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र भी बनाना सुनिश्चित करें तथा प्रबंधक ई दक्ष केंद्र को भी निर्देशित किया कि कम से कम 02 कंप्यूटर ऑपरेटर मेडिकल कॉलेज में भिजवाए,जिससे पंजीयन कार्य में किसी प्रकार की समस्या ना आए।बैठक में कलेक्टर ने अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा को निर्देशित किया कि मेडिकल कॉलेज का समय – समय पर जिला अस्पताल के चिकित्सकों एवं अन्य अधिकारिेयो के साथ निरीक्षण कर गुणांत्मक सुधार लाना भी सुनिश्चित करें इसके लिए समय – समय पर एसडीएम सोहागपुर शेर सिंह मीणा तथा एसडीएम जैतपुर धर्मेंद्र मिश्रा की भी सेवाएं लें।कलेक्टर ने डीन मेडिकल कॉलेज को कहा कि अन्य आवश्यकतायों की आवश्यकता है
उन्हें सूचीबद्व कर नस्ती के माध्यम से भिजवाना सुनिश्चित करे।कलेक्टर ने डीन मेडिकल काॅलेज को कहा कि नगरपालिका अधिकारी शहडोल से सम्पर्क कर मेडिकल काॅलेज को समय – समय पर सेनेटाइज कराएं साथ ही साफ – सफाई व्यवस्था के लिए कर्मचारी भी लें।बैठक में कलेक्टर ने कहा कि व्यवस्थाओ को गुणवत्तापूर्वक एवं सुदृढ़ता से लागू करें।
संसाधनो की किसी भी प्रकार की कमी नही है, समय – समय पर डीन मेडिकल काॅलेज व अन्य चिकित्सक उपलब्ध संसाधनो का बेहतर इस्तेमाल करने के लिए निरीक्षण भी करते रहें।
बैठक में डीन मेडिकल कॉलेज मिलिंद शिलांगरकर,अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
डॉ.एम.एस.सागर,मेडिकल अधीक्षक डॉ.नागेंद्र सिंह,जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.अंशुमन सुनारे,मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक डॉक्टर अभिषेक गौर एवं डॉ.आकाश रंजन सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।




