*कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोतमा प्रांगण में रोपे गये 10 फलदार पौधे*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

जन अभियान परिषद की अगुवाई में हुआ पौधारोपण कार्यक्रम
कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोतमा प्रांगण में रोपे गये 10 फलदार पौधे
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/03 मार्च 2022/
मुख्यमंत्री के आव्हान पर अंकुर योजना के तहत चलाये जा रहे पौधरोपण महाअभियान के तहत जन अभियान परिषद की अगुवाई में शासकीय कन्या विद्यालय कोतमा में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके तहत जिला समन्वयक जनअभियान परिषद उमेश कुमार पांडेय व विद्यालय की प्राचार्य निर्मला द्विवेदी की उपस्थिति में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति व बीएसडब्लु छात्र के सहयोग से 10 फलदार पोधों का रोपण विद्यालय परिसर में किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला समन्वयक द्वारा बच्चों को अंकुर योजना के सम्बंध में विस्तार से बताया गया व सभी से एक पौधा घर में लगाने का संकल्प दिलाया गया। विद्यालय की प्राचार्य द्वारा पौधारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि पौधे से ही हमें आक्सीजन प्राप्त होती है, जो जीने के लिए अत्यंत आवश्यक है। अतः एक पौधा सभी को अनिवार्य रूप से लगाना चाहिए व उसकी नियमित देखरेख करनी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिवार से अनिता सोनकर, शशि शर्मा, संध्या गुप्ता, डी.पी.पनिका, प्रस्फुटन समिति से महेंद्र यादव, छविकान्त मिश्रा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन परामर्शदाता मो.नजिर खान के द्वारा किया गया।