*जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में टॉस्क फोर्स समिति की बैठक में कहां 27 फरवरी से 1 मार्च, 2022 तक चलाया जाएगा पल्स पोलियो अभियान*
जिला बुरहानपुर मध्य प्रदेश

*जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में टॉस्क फोर्स समिति की बैठक में कहां 27 फरवरी से 1 मार्च, 2022 तक चलाया जाएगा पल्स पोलियो अभियान*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश के अंतर्गत जिला बुरहानपुर में 21 फरवरी, 2022/को जिले भर में राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान का आयोजन 27 फरवरी से 1 मार्च, 2022 के मध्य किया जाना है। अभियान के सफल सचालन एवं क्रियान्वयन हेतु जिला टॉस्क फोर्स समिति की बैठक कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह की अध्यक्ष्ता में कलेक्टेªट सभाकक्ष में आयोजित की गई।
बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वाय.बी.शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि, 27 फरवरी को बूथ डे के अनुरूप केन्द्रों पर पोलिया अभियान, 28 को हाउस-टू-हाउस गतिविधियां आयोजित की जायेगी।
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजेष सिसोदिया तथा जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.वाय.बी.शास्त्री को सघन पल्स पोलियोे अभियान के लिए व्यवस्थित रूप से कार्ययोजना तैयार करने के निर्देष दिये है।
बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम बुरहानपुर श्री के.आर.बडोले, नगर निगम आयुक्त श्री एस.के.सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री दीपक चौहान, डिप्टी कलेक्टर श्रीमति हेमलता सोलंकी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजेष सिसोदिया, श्री प्रवीण भार्गव, एसडीएम वन विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री सुमन कुमार पिल्लई, जिला परिवहन अधिकारी श्री भूरिया, जिला आयुष अधिकारी, जिला समन्वयक जनअभियान परिषद् श्री दीपक जगताप सहित अन्य जिला अधिकारीगण तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।