*तेज रफ्तार मोटरसाइकिल हुई दुर्घटनागस्त युवक की मौके पर मौत*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

तेज रफ्तार मोटरसाइकिल हुई दुर्घटनागस्त युवक की मौके पर मौत
रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/डोला
27 अक्टूबर की दोपहर लगभग 3 बजे झिरियाटोला से चलकर राजनगर की ओर जा रही मोटरसाइकिल पर सवार दादू केवट पिता चंदू केवट व मनोज चौधरी पिता दीपशाय चौधरी उम्र 30 वर्ष निवासी झिरियाटोला जो अपनी सोल्ड होन्डा बाइक से केरहा नाले के पास अनबैलेंस होकर गिर गया जहाँ मौके पर ही मनोज चौधरी की मौत हो गई जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा रामनगर पुलिस को दी गई।
सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम
रामनगर पुलिस को घटने की जानकारी प्राप्त होते ही मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक पूरन लिलहरे व प्रधान आरक्षक श्याम शुक्ला, सनत द्विवेदी घटना स्थल पहुंच कर स्थिति को देखते हुए सड़को पर खड़े वाहनों को हटाया गया व पुलिस द्वारा बिजुरी नगर पालिका से सम्पर्क कर शव वाहन को घटना स्थल पर बुलाया गया जिसके उपरांत मौका पंचनामा तैयार कर बॉडी को पीएम हेतु बिजूरी हॉस्पिटल भेजा गया जहां पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।