*प्रिज्म सीमेंट ने 31 बच्चों के लिये प्रदाय की 1.86 लाख रुपये की स्पॉन्सरशिप*
सतना जिला मध्य प्रदेश

*प्रिज्म सीमेंट ने 31 बच्चों के लिये प्रदाय की 1.86 लाख रुपये की स्पॉन्सरशिप*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश के अंतर्गत जिला सतना में 31 जनवरी 2022/ को मध्यप्रदेश बाल प्रायोजन योजना अंतर्गत कोरोना काल में एकल या दोनो अभिभावकों को खोने वाले बच्चों की देखरेख एवं संरक्षण के लिये प्राइवेट स्पॉन्सरशिप योजना के तहत रामपुर बघेलान के चिन्हित 31 अनाथ बच्चों की जिम्मेदारी प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड मनकहरी को प्रदान की गई है। प्राइवेट स्पॉन्सरशिप योजना अंतर्गत प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड मनकहरी द्वारा इन 31 बच्चों के लिये जनवरी से मार्च 2022 तक की प्रति बालक प्रति माह 2 हजार रुपये के मान से 1 लाख 86 हजार रुपये का चेक कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा को सौंपा।
प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड के प्रेसीडेंट एमपी त्रिपाठी ने बताया कि इन बच्चों के लिये अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक हर माह की राशि कलेक्टर सतना एंड प्रोग्राम ऑफीसर डब्ल्यूसीडी सतना के बैंक अकाउंट में नियमित रुप से भेजी जायेगी। इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी सौरभ सिंह उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है शासन द्वारा मध्यप्रदेश बाल प्रायोजन (स्पॉन्सरशिप) 2020 के तहत कोविड महामारी के दौरान जोखिमपूर्ण परिस्थिति में आने वाले बालकों के माता-पिता या संरक्षक को प्रति बच्चा प्रति माह 2 हजार रुपये देने का प्रावधान किया गया है। सतना जिले में 200 बच्चों को निजी स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ दिया जा रहा है।