*अद्भुत मंदिर का अद्भुत चमत्कार दिन में तीन बार बदलता है भगवान का रंग देखने देखने के लिए लोगों की लगी है लंबी कतार*
तहसील मैहर जिला सतना मध्य प्रदेश

*अद्भुत मंदिर का अद्भुत चमत्कार दिन में तीन बार बदलता है भगवान का रंग देखने देखने के लिए लोगों की लगी है लंबी कतार*
(सतना क्राइम ब्यूरो चीफ मुरलीधर द्विवेदी की रिपोर्ट)
जी हां मध्य प्रदेश सतना जिला तहसील मैहर से 5 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत करैया बिजुरिया मैं शंकर जी भगवान का अद्भुत मंदिर का देखिए अद्भुत चमत्कार 12 वीं शताब्दी का अद्भुत मंदिर मैं लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है वहां दिन में तीन बार मूर्ति का रंग परिवर्तन होना लोगों की मन्नते पूरी होना पूरे क्षेत्र में ऐसे कई अद्भुत चमत्कार देखने के लिए मिलते है
हमेशा दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लंबी कतारें लगी ही रहती है इस तरह मूर्ति की और चमत्कार भविष्य में बहुत कम देखने को मिलता है वहां पर रखरखाव एवं व्यवस्था ना होने के कारण इस मंदिर झज्जर स्थिति में है
इस मंदिर को सुधार योग्य है इसमें प्रशासन का कोई ध्यान नहीं जा रहा है ग्राम पंचायत करैया सचिव नरेंद्र कुमार शर्मा के द्वारा यह जानकारी दी गई है जो चीज है धर्म से जुड़ा हुआ सर्जरी के लोगों के हित में परिणीति दी माना जा सकता है
इसलिए शासन प्रशासन को इस मंदिर का सुधार रखना चाहिए अब देखना यह है कि खबर चलने के बाद प्रशासन का ध्यान इस मंदिर पर जाएगा या नहीं या फिर ऐसी धर्म संकट ही बना रहेगा