*गरिमामय ढंग गणतंत्र दिवस समारोह का किया जाए आयोजन – प्रभारी कलेक्टर*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

गरिमामय ढंग गणतंत्र दिवस समारोह का किया जाए आयोजन – प्रभारी कलेक्टर
प्रभारी कलेक्टर ने किया गणतंत्र दिवस परेड स्थल का निरीक्षण
परेड स्थल को आकर्षण साज सज्जा करने के दिए निर्देश
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/23 जनवरी 2021/
जिला मुख्यालय शहडोल के गांधी स्टेडियम में आजादी के अमृत महोत्सव 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का आयोजन देशभक्ति से ओतप्रोत गरिमामय ढंग से किया जाएगा। जिसके संबंध में आज प्रभारी कलेक्टर अर्पित कुमार वर्मा ने कार्यक्रम स्थल में पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। प्रभारी कलेक्टर के समक्ष समारोह स्थल पर गणतंत्र दिवस समारोह की रिहर्सल हुई। प्रभारी कलेक्टर ने रिहर्सल परेड का निरीक्षण किया और परेड मार्च पास्ट की सलामी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत चर्चा किया।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी कलेक्टर ने विगत वर्ष आयोजित कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि गरिमामय ढंग से गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाए तथा इस वर्ष परेड स्थल को कुछ अलग आकर्षित साज-सज्जा करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी कलेक्टर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने शहीद एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार, अधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, मीडिया तथा आम नागरिकों के बैठक हेतु बेहतर व्यवस्था एवं साउंड सिस्टम की व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
प्रभारी कलेक्टर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने पूरे मैदान का निरीक्षण कर वीआईपी एंट्री, आम जनता की एंट्री एवं जनप्रतिनिधियों के एंट्री स्थल का भी मुआयना किया। इस दौरान प्रभारी कलेक्टर ने पार्किंग के व्यवस्था का भी निरीक्षण किया तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों को पार्किंग की व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए ताकि गणतंत्र दिवस समारोह में आने जाने वाले लोगों को कोई भी परेशानी नहीं हो।
इस दौरान प्रभारी कलेक्टर ने समारोह स्थल की पूर्व तैयारियों का रिहर्सल भी अपने समक्ष कराया। इस दौरान प्रभारी कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गणतंत्र दिवस समारोह में शासन द्वारा जारी कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी पालन किया जाए। इस दौरान प्रभारी कलेक्टर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का मिनट-टू-मिनट पूर्वाभ्यास करवाया।
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार वैश्य, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमित कुमार तिवारी सहित विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारी तथा पुलिस बल उपस्थित था।