जिला टास्क फोर्स समिति की गई बैठक 9 माह से 5 वर्ष तक सभी बच्चों को एमआर-1एमआर-2 के टीके जरूर लगवायें
जिला सतना मध्य प्रदेश

जिला टास्क फोर्स समिति की गई बैठक 9 माह से 5 वर्ष तक सभी बच्चों को एमआर-1एमआर-2 के टीके जरूर लगवायें
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला सतना 3 फरवरी 2025/मीजल्स-रूबेला मुक्त भारत बनाने की दिशा में कलेक्टर सतना डॉ. सतीश कुमार एस ने जिले वासियों से अपील की है कि 9 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों के एमआर के 2 टीके लगाकर उसे मीजल्स एवं रूबेला से जैसी जानलेवा बीमारियों से सुरक्षित करें।
जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक में कलेक्टर ने एमआर-1 और एमआर-2 टीकाकरण के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख योजनाओं और राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की।
इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत संजना जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एलके तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुचित्रा अग्रवाल, बीएमओ अलका महुले सहित डीपीएम, बीपीएम भी उपस्थित थे।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुचित्रा अग्रवाल ने बताया कि सतना जिले में अप्रैल 2024 से दिसम्बर 2024 तक निर्धारित लक्ष्य 30 हजार 796 बच्चों के विरूद्ध 28736 बच्चों को एमआरवन और 27579 बच्चों को एमआर-2 टीके लगाये गये हैं।
जो कि क्रमशः 95 प्रतिशत और 92 प्रतिशत की उपलब्धि है। छूट गये बच्चों के लिए 3 फरवरी से 8 फरवरी तक बैच अप राउण्ड चलाया जा रहा है।
इस दौरान सभी बीएमओ, बीपीएम, बीसीएम को कैचअप राउण्ड में एमआर-2 के 85 प्रतिशत से कम उपलब्धि वाले सब सेंटर में सतत मानीटरिंग कर शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये हैं।
कलेक्टर ने कहा कि टीकाकरण के मोबलाइजेशन कार्य में मैदानी स्वास्थ्य अमले और कम्युनिटी हेल्थ आफीसर (सीएचओ) का भी सहयोग प्राप्त करें।
मैदानी स्वास्थ्य अमले को टास्क दें और सोशल मीडिया पर मजीलस रूबेला के लक्षणों और बचाव की जानकारी देकर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करें।
बैठक में कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के प्रजेन्टेशन के आधार पर महत्वपूर्ण योजनाओं कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने 70 प्लस आयु वर्ग के वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाने की सरल और आसान प्रक्रिया की जानकारी देकर कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिये।




