बस स्टैंड चौकी पुलिस का सराहनीय कार्य नीतू पुरी की खोई हुई खून पसीने की कमाई दिलाई गई वापसी
कटनी जिला मध्य प्रदेश

बस स्टैंड चौकी पुलिस का सराहनीय कार्य नीतू पुरी की खोई हुई खून पसीने की कमाई दिलाई गई वापसी
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी के बरही थाना क्षेत्र के ग्राम बरन महगंवा निवासी नीतू पूरी बस से कटनी पहुंची और ऑटो से चंडिका नगर अपने वर्तमान निवास पहुंचीं तो देखा दो बैग उनके पास था एक बैग ऑटो में ही छूट गया।
आनन – फानन में बस स्टैंड चौकी पहुंची।प्रधान आरक्षक नीरज पांडे को आप बीती बताई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रधान आरक्षक ने चौकी प्रभारी अंकित मिश्रा को मामले से अवगत कराया,सहायक उपनिरीक्षक दीपेंद्र शर्मा,प्रधान आरक्षक नीरज पांडे आरक्षक रणविजय सिंह और सैनिक जय कुमार दहायत ने ऑटो चालक की खोज खबर करते हुए अंततः
ऑटो को ढूंढ निकाला और नीतू पूरी के लगभग दो लाख के सोने चांदी के आभूषण(एक सोने का हार,एक बड़ा वाला मंगल सूत्र और एक ढाई सौ ग्राम की पायल)को सकुशल सुरक्षित नीतू पूरी को सौंप दिया*
नीतू पूरी ने बस स्टैंड पुलिस को धन्यवाद कहते हुए कहा खून पसीने की हमारी कमाई बस स्टैंड पुलिस के भाइयों ने वापस दिलाई