*हेल्थ केयर/ फ्रंटलाइन वर्कर तथा गंभीर रोगों से ग्रस्त बुजुर्गों को 10 जनवरी से लगाए जाएंगे टीके*
सतना जिला मध्य प्रदेश

*हेल्थ केयर/ फ्रंटलाइन वर्कर तथा गंभीर रोगों से ग्रस्त बुजुर्गों को 10 जनवरी से लगाए जाएंगे टीके*
(पढ़िए रीवा संभाग से ब्यूरो चीफ पवन गुप्ता की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश के अंतर्गत जिला सतना में 09 जनवरी 2022/शासन द्वारा हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर रोग से ग्रस्त लोगों को कोरोना से बचाव के लिए प्रिकाशन डोज देने का निर्णय लिया गया है। इन्हें 10 जनवरी से कोरोना वैक्सीन के टीके लगाये जायेंगे।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक अवधिया ने बताया कि प्रिकाशन डोज लेने के लिए वही व्यक्ति पात्र होगा, जिन्होंने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के बाद 9 माह अथवा 39 सप्ताह की अवधि पूरी कर ली है। पात्र व्यक्तियों को कोविन पोर्टल द्वारा प्रिकाशन डोज के लिए एसएमएस के माध्यम से सूचना दी जायेगी। पंजीयन कराने के बाद ही प्रिकाशन डोज लगायी जायेगी। टीकाकरण सत्र स्थल पर हेल्थ केयर, फ्रंटलाईन वर्कर्स को फोटोयुक्त पहचान पत्र एवं पंजीकृत मोबाइल नंबर युक्त फोन लाना अनिवार्य होगा।
टीकाकरण की सुविधा चिन्हित क्रियाशील केन्द्रों (कोविशील्ड एवं को-वैक्सीन) पर निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रिकाशन डोज उन्हीं वर्कर्स को दी जायेगी जिन्हे पूर्व में जिस वैक्सीन का द्वितीय डोज दिया गया है। उसी वैक्सीन का केवल एक डोज दिया जायेगा। प्रिकाशन डोज के लिये गृह विभाग (पुलिस, जेल एवं डिजास्टर मैनेजमेंट), नगरीय प्रशासन विभाग, पंचायत विभाग तथा राजस्व विभाग के फ्रंटलाईन वर्कर्स और स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग के हेल्थ केयर वर्कर्स ही पात्र होंगे। हेल्थ केयर या फ्रंटलाईन वर्कर्स के परिवारजन इसके लिये पात्र नहीं होंगे।