*जिला कलेक्टर जानकारी पाते ही मौके पर जाकर कई कुंटल अवैध देसी शराब की छापेमारी*
उमारिया जिला मध्य प्रदेश य

*जिला कलेक्टर जानकारी पाते ही मौके पर जाकर कई कुंटल अवैध देसी शराब की छापेमारी*
(पढ़िए जिला उमरिया क्राइम ब्यूरो चीफ किशन विश्वकर्मा की रिपोर्ट)
उमरार नदी में चोरी से कच्ची शराब तैयार करने हेतु संचालित गतिविधि को कलेक्टर ने मौके पर जाकर पकड़ा
कई डिब्बो एवं घड़ों में सैकड़ों क्विंटल महुआ लाहन एवं देशी शराब जब्त
फोटो 05
मध्य प्रदेश के जिला उमरिया में 31मई को जिला मुख्यालय उमरिया में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के मौके पर मंगलवार की सुबह अवैध कच्ची शराब निर्माण के विरुद्ध कलेक्टर ने बड़ी कार्यवाही की है,उमरिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव सुबह उमरार नदी की सफाई में हिस्सा लेने जवालामुखीं घाट पंहुचें थे उसी दौरान उन्हें नदी के घाट में अवैध शराब निर्माण की जानकारी मिली जिसके बाद नदी के कई घाटों में कलेक्टर ने दबिश दी जांच के दौरान नदी के भीतर से कई डिब्बो एवं घड़ों में सैकड़ों क्विंटल महुआ लाहन एवं देशी शराब जब्त की गई है। कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी अमला मौके पर पंहुचा और कच्ची शराब सहित महुआ लाहन को नष्ट किया । इस पूरी कार्यवाही के दौरान कलेक्टर स्वयं मौके पर मौजूद रहे।