*नव वर्ष के प्रथम दिवस पर खाद्य मंत्री बिसाहू लाल सिंह ने डोंगरा टोला में पुल का किया लोकार्पण*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

नव वर्ष के प्रथम दिवस
खाद्य मंत्री सिंह ने डोंगरा टोला में पुल का किया लोकार्पण
स्कूल बाउंड्रीवॉल तथा पीसीसी सड़क, बाजार शेड का हुआ भूमि पूजन
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/01 जनवरी 2022/
जिले के विकास में सतत प्रयत्नशील अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह नित्य नई सौगात के तहत नववर्ष के प्रथम दिवस अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के जैतहरी विकासखंड के ग्राम पंचायत डोंगरा टोला के ग्राम संगमा में विधायक निधि 14:88 लाख की लागत से नवनिर्मित पुल का लोकार्पण किया। इस अवसर पर एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, सीईओ जनपद जैतहरी सतीश तिवारी, ग्राम पंचायत डोगराटोला की प्रधान नागमतिया बाई, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी, अनिल पटेल, फुक्कू सोनी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण तथा जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।
खाद्य मंत्री सिंह ने ग्राम पंचायत डोंगराटोला के ग्राम तुममीवर में जिला खनिज प्रतिष्ठान मद अंतर्गत स्वीकृत प्राथमिक शाला बाउंड्री वाल कार्य लागत 4:81 लाख का तथा आदिवासी बस्ती विकास मद से स्वीकृत पीसीसी मार्ग लागत राशि 10.10 लाख का तथा ग्राम पंचायत डोंगराटोला के ग्राम अमिलिया में जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से स्वीकृत बाजार शेड लागत 15 लाख का भूमि पूजन किया।
दोनों ही कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। ग्राम संगमा में पुल के निर्माण से ग्रामीण प्रसन्न चित्त दिखे ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों पूर्व की हमारी मांग को खाद्य मंत्री जी ने नव वर्ष के प्रथम दिवस सौगात देकर पूर्ण किया है, ग्रामीणों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रति तथा खाद्य मंत्री जी के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी उन्होंने सभी की सुख समृद्धि की मंगल कामना करते हुए जन समस्याओं के निराकरण तथा विकास के कार्यों को सतत जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।