बसपा नेता पर जानलेवा हमला , आक्रोशित बसपा जनों ने (एसपी) को सौपा ज्ञापन लगाई न्याय की गुहार
कटनी जिला मध्य प्रदेश

*बसपा नेता पर जानलेवा हमला , आक्रोशित बसपा जनों ने (एसपी) को सौपा ज्ञापन लगाई न्याय की गुहार*
(पढ़िए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश कटनी जिले के अंतर्गत ग्राम लमतरा मे बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता राजेश पटेल पर असमाजिक तत्वों ने सब्बल से हमला कर घायल कर दिया था ।
वारदात कुठला थाना इलाके लमतरा की है। इससे आक्रोशित बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता सड़को पर उतर आये और उन्होंने कटनी जिले के पुलिस कप्तान को आरोपियों की गिरफ्तारी और कठोर कार्यवाही को लेकर ज्ञापन सौंपा। जानकारी के अनुसार कुठला थाने से कुछ मीलों की दूरी पर लमतरा स्थित उसकी झोपड़ी पर आरोपी जनों नंदन गौर वगैरा ने बुलडोजर चला के नष्ट कर दिया और विरोध करने पर गुर्गों ने सब्बल से उनके सर पर प्राण घातक हमला कर दिया जो जिला चिकित्सालय मे इलाजरत हैं।पूर्व मे भी आरोपियों ने पटेल के ऊपर हमला किया था। पीड़ित राजेश पटेल बसपा विधान सभा इकाई के महासचिव भी है।
आज बसपा प्रतिनिधि मंडल ने एस पी को सौपे ज्ञापन मे कहा है कि घटना को गंभीरता से लिया जाए ज्ञात हो कि विगत दिनों ही मध्य प्रदेश के मुरैना जिले मे जमीनी विवाद को लेकर छः लोगों की हत्या कर दी गई थी, इसलिए तत्काल ही दुः साहसी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए।
इस दौरान बसपा विधान सभा के प्रभारी महेंद्र सोनी,फागुराम, विधान सभा अध्यक्ष कृष्णा दाहिया, वी व्ही एफ गंगा चौधरी, महा सचिव उमेश,बसपा नेता रवि शर्मा, सलेखा बाई, शंकर पटेल,सुरेश कुशवाहा, विक्रम तिवारी, ओंम प्रकाश यादव, केशव कुश्वा, पुरुषोत्तम कुशवाहा,भारत लोधी,आदि कार्यकर्ता जन उपस्थित रहें। ज्योति तिवारी खबर 24