*पूर्व विधायक मनोज अग्रवाल हुए जिला/जनपद पंचायत चुनाव समन्वय समिती में मनोतित*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

पूर्व विधायक मनोज अग्रवाल हुए जिला/जनपद पंचायत चुनाव समन्वय समिती में मनोतित
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ
अनुपपुर / प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व द्वारा आगामी होने वाले जिला/जनपद पंचायत चुनाव के समन्वय समिति की घोषणा कर दी है जिसमे पूर्व कोतमा विधायक मनोज कुमार अग्रवाल को शामिल किया गया है।
पंचायत चुनावों के मद्देनजर इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के मिलने के साथ ही तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओ व पूर्व कोतमा विधायक के समर्थकों के मन मे पुनः उत्साह का माहौल बन गया है। चारो तरफ से बधाइयों का तांता लग गया है जिसके लिए पूर्व कोतमा विधायक मनोज अग्रवाल जी ने सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का आभार व्यक्त किया है।
बधाई दाताओं में वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश शर्मा, जिला पंचायत सदस्य मंगलदीन साहू, युवा कांग्रेस के जिला महासचिव अमित सेन गुप्ता, सोशल मीडिया के जिलाध्यक्ष हर्षितेश्वर मणि तिवारी, एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष पंकज विश्वकर्मा, एनएसयूआई नेता सिद्धार्थ पटेल, तिलकराज चौधरी और तमाम कांग्रेस के कार्यकर्ता व समर्थको का नाम शामिल है।