*कोविड के चलते सामाजिक जीवन की सुरक्षा का संकल्प लें – कलेक्टर*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

कोविड के चलते सामाजिक जीवन की सुरक्षा का संकल्प लें – कलेक्टर
मास्क पहनकर खुद और समाज को भी सुरक्षित रहें
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/08 जनवरी 2022/
कलेक्टर सोनिया मीना ने अनूपपुर ने जिले में मिल रहे कोविड संक्रमण के प्रकरण तथा स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से लोगों से मास्क पहनने और कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।
जिले के आम नागरिक सामाजिक मानवीय जीवन की सुरक्षा के लिए संकल्प लें और मास्क पहनकर खुद को और समाज को भी सुरक्षित करें। जिले के लोगों से अपील की गई है ड्यू डेट पर टीका जरूर लगवाएं। इसी तरह 15 से 18 वर्ष के किशोरों के माता-पिता से अपील की गई है कि वह भी कोविड की तीसरी लहर से अपने बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए जल्द से जल्द टीका लगवाएं।
सभी नागरिक बेहद सतर्क रहें और सामाजिक जीवन में मास्क पहने, एक दूजे से दूरी बनाएं, कोविड गाइडलाइन का पालन करें, सार्वजनिक स्थानों विशेषकर भीड़भाड़ वाली जगह नहीं जाएं और लगातार हांथों साफ करते रहें। हम सभी लोगों को न सिर्फ खुद का बल्कि अपने परिवारजनों सहित समाज के लोगों की सुरक्षा का भी ध्यान रखना होगा। तभी हम कोविड संक्रमण से बच सकेंगे।




