बरवाड़ा के लक्ष्य वेयरहाउस एवं वामिका वेयरहाउस समिति प्रबंधक की पाई गई घोर पाई लापरवाही
कटनी जिला मध्य प्रदेश

बरवाड़ा के लक्ष्य वेयरहाउस एवं वामिका वेयरहाउस समिति प्रबंधक की पाई गई घोर पाई लापरवाही
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी तहसील बड़वारा
अमानक धान की हो रही खरीदी प्रशासन मोन
तहसील बड़वारा के अंतर्गत प्राथमिक कृषि शाखा समिति बी कला केंद्र 1। लक्ष्य वेयरहाउस विलायत कला एवं प्राथमिक कृषि शाखा समिति बी कला केंद्र 2 वामिका वेयरहाउस विलायत कला केंद्र प्रभारी लखनलाल पटेल के द्वारा अमानक धान की खरीदी एवं तुलाई कराई जाती है अंकुर आई हुई धान खरीदी जाती है एवं ढेर ना लगाते हुए और सीधे कट्टी से कट्टी में पलटी किया जाता है
ताकि कोई इस धान। को देख ना सके धान जो पूर्ण रूप से खराब हो चुकी है खरीदी किसनो की कम जिससे किसान परेशान हो रहे हैं
समिति प्रबंधक के द्वारा व्यापारी वर्ग की अधिक खरीदी की जाती है जिसकी तुलाई 41 किलो 600 ग्राम ली जाती है इसके बारे में केंद्र प्रभारी लखन लाल पटेल से जानकारी लेने पहुंचे
केंद्र प्रभारी के बिगडे बोल अपना रुतबा दिखाते हुए कहा कि जो करना हो कर लो हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता जिसकी जानकारी बड़वारा तहसीलदार मनीष शुक्ला को दी गई लेकिन मौके पर नहीं पहुंचे तहसील