Breaking Newsअन्य राज्यअपराधआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*नर भालू शावक के शिकार के प्रयास में तीन आरोपी हुए गिरफ्तार न्यायालय में किए गए पेस*

तहसील जैतहरी जिला अनुपपूर मध्य प्रदेश

नर भालू शावक के शिकार के प्रयास में तीन आरोपी हुए गिरफ्तार न्यायालय में किए गए पेस

रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह  राठौर कि रिपोर्ट

अनूपपुर/जैतहरी

गुरुवार दिनांक 23/12/2021 वन मंडल अनूपपुर अंतर्गत वन परिक्षेत्र जैतहरी अंतर्गत धनगवा बीट के राजस्व क्षेत्र दर्रीटोला के कक्ष क्रमांक पी,एफ,339 से 250 मीटर दूर पर जंगली जानवरों के शिकार के उद्देश्य से एक्सीलेटर वायर से लगाए गए फंदे में 21 दिसंबर की सुबह एक नर भालू शावक एक्सीलेटर वायर के फंदे में फसने पर आवाज करने की सूचना पर वन विभाग द्वारा बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम बुलाकर रेस्क्यू किया गया

तथा नर भालू शावक को उसके रहवास क्षेत्र में स्वतंत्र वितरण हेतु छोड़ा गया। इस दौरान वन मंडल अधिकारी अनूपपुर डॉ.ए.अंसारी के निर्देश पर संभाग मुख्यालय शहडोल से आए वन विभाग के डांग स्कार्ड द्वारा आरोपियों की पहचान तथा निशानदेही पर आरोपियों के यहां से एक बंडल जी आई तार,5 नग क्लच वायर का फंदा 2 नग गड़ासा एवं लकड़ी की पटिया के साथ अन्य ऐसी सामग्री जो शिकार के लिए उपयोग किया जाता है को बरामद किया गया

इस दौरान एक आरोपी महेश सिंह पिता बाबूलाल सिंह उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम पचाैहा थाना जैतहरी से पूछताछ की गई जिस दौरान आरोपी द्वारा शिकार के लिए दो अन्य सहयोगी की जानकारी दी गई जिस पर हीरालाल पिता चुट्टा सिंह गोड़ 45 वर्ष एवं भवन सिंह पिता तेरसू सिंह गोड़ उम्र 52 वर्ष दोनों निवासी ग्राम पचाैहा थाना जैतहरी को गिरफ्तार कर गुरुवार की दोपहर अनूपपुर के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया

उपरोक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध वन अपराध दर्ज कर वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2,9,39,50 एवं 51 के तहत कार्यवाही की गई शिकार के प्रयास के इस प्रकरण के निराकरण करने में वन परिक्षेत्र अधिकारी जैतहरी कल्याण सिंह मार्को,परिक्षेत्र सहायक जैतहरी आर एस सिकरवार बीट धनगवा के वनरक्षक कोमल सिंह के साथ वनरक्षक कुंदन शर्मा,सत्येंद्र मिश्रा, राकेश शुक्ला,सोमनाथ राठौर,बेसाहना सिंह आर्मो एवं चरण सिंह सूर्यवंशी के साथ सुरक्षा श्रमिको की अहम भूमिका रही।

इनका कहना है।

शिकार के प्रयास प्रकरण में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक की गई है अन्य आरोपियों की पहचान एवं तलाश जारी है।

कल्याण सिंह मार्को
वन परीक्षेत्र अधिकारी जैतहरी

Related Articles

Back to top button