*बड़वाड़ा एक्सीलेंस स्कूल से दरिंदों ने युवती को किया अपहरण फिर दुष्कर्म करने के बाद दोनों को तीसरे दरिंदे ने किया मौत के हवाले*
कटनी जिला मध्य प्रदेश

*बड़वाड़ा एक्सीलेंस स्कूल से दरिंदों ने युवती को किया अपहरण फिर दुष्कर्म करने के बाद दोनों को तीसरे दरिंदे ने किया मौत के हवाले*
कटनी जिला के बड़वारा थाना अंतर्गत ग्राम बंदरी में हुए हादसे में गोपालपुर गांव की पूजा (प्रभा )विश्वकर्मा 16 वर्षीय नाबालिग कक्षा 11की छात्रा को एक्सीलेंस स्कूल बड़वारा से सुक्रम सिंह और रितेश सिंह गोङ अगवाह कर ले गए पूजा (प्रभा )विश्वकर्मा के साथ सुक्रम सिंह ने गलत दुष्कर्म किया और रेत से भरा हुआ ट्रक आते सामने देखकर रितेश और पूजा विश्वकर्मा को ट्रक के सामने झोंक दिया जिसमें ऑन द स्पॉट रितेश की मृत्यु हो गई समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़वारा मैं उपचार के दौरान पूजा विश्वकर्मा प्रभा की भी मृत्यु हो गई पीड़िता के परिजन सुक्रम सिंह को आरोपी बता रहे हैं
लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा सुक्रम सिंह को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया मृतक प्रभा (पूजा )विश्वकर्मा 16 वर्षीय नाबालिक पिता रामानुज विश्वकर्मा / रितेश सिंह गौड़ 20 वर्षीय पिता दर्शन सिंह गौड़ अपराधी सुक्रम सिंह पिता होशियार सिंह को गलत दुष्कर्म करने एवं अगवाह करने अंतर्गत दोषी को सजा दिलवाने की मांग कर रही है लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है ऐसा मृतक के घर वाले परिजन बता रहे हैं|
आप पढ़ रहे हैं राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की
(पढ़ें कटनी जिला से ब्यूरो चीफ राजेश विश्वकर्मा की रिपोर्ट)