जिला अस्पताल में राज्यमंत्री ने मरीजों के लिए फलों का किया वितरण
जिला सतना मध्य प्रदेश

जिला अस्पताल में राज्यमंत्री ने मरीजों के लिए फलों का किया वितरण
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 26 जनवरी 2025/गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय समोराह की मुख्य अतिथि नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने कलेक्टर सतना श्री अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता के साथ सरदार बल्लभ भाई पटेल जिला चिकित्सालय सतना पहुंचकर विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजां और नवजात बच्चों की माताओं को फल वितरित करते हुये गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उन्होंने अस्पताल परिसर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।
नगरीय विकास राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने मरीजों से उनकी कुशलक्षेम की जानकारी प्राप्त करते हुये शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
इस मौके पर कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत संजना जैन ने भी मरीजों को फलों का वितरण किया।
अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखडे, एसडीएम सिटी राहुल सिलाडिया, सीएमएचओ डॉ एलके तिवारी, सिविल सर्जन डॉ. मनोज शुक्ला सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।