*जरूरतमंद को गर्म कंबल बांट प्रयाग पाण्डे द्वारा मनाया गया जन्म दिवस*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

जरूरतमंद को गर्म कंबल बांट प्रयाग पाण्डे द्वारा मनाया गया जन्म दिवस
रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ
बिजुरी
बिजुरी नगर के युवा समाजसेवी एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाकौशल प्रांत के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रयाग पाण्डेय द्वारा 10 दिसम्बर को अपने जन्मदिवस पर जरूरतमंदों को इस भीषण ठंड में कंबल भेंट कर अपना जन्म दिवस सादगी पूर्ण भाव से मनाया।
उनके द्वारा किया गया यह कार्य निश्चित ही समाज के लिए प्रेरणादायी है, बिजुरी नगरपालिका के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 03 निवाड़ी एवं वार्ड नं 06 के गलैया टोला में कंबल प्रदान किया गया प्रयाग पाण्डे समाज सेवा और कॉलेज के छात्र छात्राओं की समस्याओं के लिए सैदव खड़े रहते है।जब देश मे कोरोना जैसी भीषण महामारी से पूरा देश लड़ रहा था,
तब प्रयाग पाण्डेय एवं उनके युवा साथियों द्वारा पलायन कर रहे लोगो को भोजन की व्यवस्था के साथ ही नगर के लोगों को वैक्सीन लगवाने में योगदान दिया साथ ही छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने में भी काम करते आ रहे है इस मौके पर प्रयाग पाण्डेय द्वारा कहा गया कि कोई भी खास अवसर न देखे हमेशा आप समाज के निर्बलो और असहाय लोगो की सेवा करे सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है
जब ऐसा कुछ आप करते है तो निश्चित ही आपको असंख्य सुख का अनुभव होगा मेरे शुभचिंतकों एवं मेरे साथी युवा तरुणाई जिन सब के प्रयास से ये मैं कर पाया उन सभी भाइयो को बहोत बहोत धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ इस मौके पर मुख्य रूप से भा.ज.पा बिजुरी मंडल महामंत्री दीपक मौर्य जी,CA अवनीश मिश्रा ,नीलेश साहू,आकाश केशरवानी,प्रत्यूष सिंह विमल गुप्ता,वीरेंद्र केशरवानी,प्रकाश यादव,राहुल पनिका,शिव जायसवाल सुरेंद्र महरा,सन्नी पटेल,देवेन्द्र कुमार व, शिवा सेन सहित समस्त युवा तरुणाई ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।