*बेटी है तो कल है शिवानी पैरामेडिकल कॉलेज शहडोल में विवेक जागरुकता शिविर संपन्न*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

बेटी है तो कल है
शिवानी पैरामेडिकल कॉलेज शहडोल में विवेक जागरुकता शिविर संपन्न
रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल
बेटी है तो कल है,अगर बेटी है तो संसार है,समाज है,परिवार है।नारी का विकास और सम्मान ही देश व समाज को मजबूत करेगा। उक्त आशय के विचार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पदाधिकारी शहडोल जिला न्यायालय के न्यायिक मजिस्ट्रेट ए.के. त्रिपाठी ने संस्था शिवानी पैरामेडिकल कॉलेज शहडोल में आयोजित विविध सेवा जागरुकता शिविर में संस्था के नर्सिंग एवं पैरामेडिकल छात्र/ छात्राओं द्वारा प्रस्तुत लिंग परीक्षण व उसके दुष्परिणाम विषय पर आयोजित
वाद – विवाद प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि की ऑसदी से व्यक्त किये।कार्यक्रम में उपस्थित संस्था शिवानी पैरामेडिकल कॉलेज संचालक डॉ.डी.के.द्विवेदी जी ने भारतीय संस्कृति में नारी के सम्मान और योगदान विषय पर छात्र – छात्राओं को विस्तार से बताया एवं लिंग परीक्षण के दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम में बी.एस.सी. नर्सिंग व जी.एन.एम. के छात्र/छात्राओं द्वारा भ्रूण हत्या पर एक नुक्कड़ नाटक का भी मंच आयोजित किया गया। इस अवसर पर विविध सेवा प्राधिकरण के पदाधिकारी संस्था शिवानी पैरामेडिकल कॉलेज, नर्सिंग की प्रभारी मंगला श्रीवास, दिव्या लखेरा, सिमरन बानो, कविता पटेल भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन नर्सिंग शिक्षक संदीप यादव के द्वारा किया गया।