*मध्य-प्रदेश सतना जिला के पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव एवं चित्रकूट एसडीओपी अभिनव चौक एवं टीम ने किया डकैतों के इलाकों की जांच पड़ताल एवं आसपास के लोगों से पूछताछ कर ले रहे हैं जानकारी /पढे पूरी खबर*
जिला सतना मध्य प्रदेश

*सतना पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव , चित्रकूट एसडीओपी अभिनव चौक एवं टीम ने किया डकैतों के इलाकों की जांच पड़ताल एवं आसपास के लोगों से पूछताछ कर ले रहे हैं जानकारी*
सतना एवं चित्रकूट के इलाकों मैं रहने वाले खूंखार डकैतों की जानकारी में जुटी हुई है सतना एवं चित्रकूट पुलिस। आसपास के इलाकों के डकैत जो अपना कहर कर रखे हुए हैं जो मासूम जनता को कर रहे हैं लूटा पाटी उन्हीं डकैतों के तलाश में है
पुलिस अधीक्षक सतना श्री धर्मवीर सिंह यादव,जी एवं चित्रकूट एसडीओपी श्री अभिनव चौक, रक्षित निरीक्षक सत्य प्रकाश मिश्रा सूबेदार कुशराम एवं थाना प्रभारी मझगवां बरौंधा नयागांव एवं धारकुंडी की पुलिस टीम के 50 जवानों को लेकर डकैत गौरी यादव एवं संपत मवासी के इलाकों में एवं रास्तों की जानकारी लेते हुए आसपास के गांव जैसे बिगदारी,कुटिला पहाड़,कैरोट, जवारी बरहा एवं मुड़िया देव के जंगलों की सर्चिंग एवं कांबिंग कर एरिया डोमिनेशन किया गया।
साथ ही आसपास पानी के स्रोत वाले स्थानों को चिन्हित कर आसपास के बसे हुए ग्रामीणों जनता से पूछता कर एवं चरवाहों से चौपाल लगाकर जानकारियां प्राप्त कर रहे हैं
सतना पुलिस अधीक्षक एवं पूरी पुलिस बल के साथ
अपनी काफी अहम भूमिका निभा रहे हैं पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव सतना
रीवा संभाग से ब्यूरो चीफ अनिल तिवारी के साथ सतना जिला से ब्यूरो चीफ रितिक साहू की रिपोर्ट✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 हिंदुस्तान में लिखना है तो वीर शहीदों की कहानी लिखो अगर आपके कलम पर दम है तो दूध का दूध पानी का पानी लिखो
👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆