जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी ने कहा शासकीय सेवक किसी भी प्रकार की राजनैतिक गतिविधियों में नहीं होंगे शामिल
तहसील हटा जिला दमोह मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी ने कहा शासकीय सेवक किसी भी प्रकार की राजनैतिक गतिविधियों में नहीं होंगे शामिल
(पढिए जिला दमोह व्यूरो चीफ गजेन्द्र साहू के साथ हटा से पुष्पेन्द्र पाण्डे की खबर)
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा शासकीय सेवक किसी भी प्रकार की राजनैतिक गतिविधियों में शामिल ना हों ।
मध्य प्रदेश जिला दमोह कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों से कहा है लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ है, निर्वाचन की आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील है।
आचरण संहिता में यह स्पष्ट निर्देश है कि कोई भी शासकीय सेवक किसी भी प्रकार की कोई भी राजनैतिक गतिविधियों में किसी स्थिति में शामिल नहीं हो सकेगा।
उन्होंने कहा इस प्रकार की एक शिकायत जिला निर्वाचन कार्यालय एवं मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के समक्ष प्राप्त हुई थी, इस शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेते हुये इसकी जांच कराई गई।
जांच में यह प्रमाणित पाया गया कि इस प्रकार की पोस्ट उनके सोशल मीडिया प्लेटफाम से हुई है।
जब यह प्रमाणित पाया गया तो संबंधित शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करके अटेच किया गया है।
उन्होंने कहा आदर्श आचरण संहिता का परिपालन पूरी कढ़ाई के साथ सुनिश्चित किया जाये।
आदर्श आचरण संहिता का कोई भी व्यक्ति उल्लंघन करता है तो उनके विरूद्ध नियमों के अंतर्गत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी, यह बात सभी के संज्ञान में रहनी चाहिए।