*स्वतंत्रता दिवस सभी प्राध्यापकों और प्रोफेसर की मौजूदगी में प्राचार्य द्वारा किया गया ध्वजारोहण*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

शासकीय महाविद्यालय जैतहरी में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
सभी प्राध्यापकों और प्रोफेसर की मौजूदगी में प्राचार्य द्वारा किया गया ध्वजारोहण
चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
जिला अनूपपुर के अंतर्गत तहसील एवं जनपद जैतहरी के अंतर्गत स्थित शासकीय महाविद्यालय जैतहरी में बड़े ही हर्षोल्लास से 75 में स्वतंत्रता दिवस के महोत्सव को मनाया गया। यहां मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य वाटे जी एवं समस्त प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।
प्रसाद वितरण कर मनाया गया समारोह
सभी प्राध्यापकों और प्राचार्य द्वारा एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए प्रसाद वितरण कर स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए इस समारोह को खुशी-खुशी मनाया गया और संदेश दिया गया कि सभी जिले वासियों और देशवासी वीर जवानों की शहादत को ध्यान रखें और स्वच्छता बनाए रखें और उनके परिवार के लिए प्रार्थना करते हुए ईश्वर से कामना करें कि उनको संसार की समस्त खुशियां प्राप्त हो।




