*जिला कलेक्टर ने शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को देने के संबंध में दी समझाईश*
इन्दौर जिला मध्यप्रदेश

*जिला*कलेक्टर ने शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को देने के संबंध में दी समझाईश*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
*विशाल बैठक में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की प्रगति की विस्तृत समीक्षा*
—-
*कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को देने के संबंध में दी समझाईश और सख्त हिदायत*
—–
*सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से नियमित संपर्क और संवाद रखने के भी दिये निर्देश।
————-
कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने आज यहां रवीन्द्र नाट्य गृह में आयोजित विशाल बैठक में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को देने के संबंध में समझाईश और सख्त हिदायत भी दी। उन्होंने कहा कि योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में जनप्रतिनिधियों की भी अहम भूमिका रहती है।
इसके मद्देनजर सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से अधिकारी और कर्मचारी नियमित संपर्क और संवाद रखें। उन्होंने हिदायत देते हुये कहा कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ मिले यह सुनिश्चित किया जाये। कोई भी पात्र हितग्राही लाभ से वंचित नहीं रहे। अभियान के अंतर्गत लापरवाही तथा उदासिनता पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीना मालवीय, अपर कलेक्टरगण श्री अभय बेड़ेकर, श्री अजयदेव शर्मा, श्री राजेश राठौर, श्री आर.एस. मण्डलोई, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती वंदना शर्मा सहित जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, नगर परिषद अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि और जिले से लेकर मैदानी स्तर तक के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत चिन्हित सभी 34 योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की बिंदूवार समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि जिले में योजनाओं का क्रियान्वयन पूर्ण सहानुभूति, संवेदनशीलता, गंभीरता और पारदर्शिता के साथ किया जाये। सभी अधिकारी अपने-अपने अधिनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यों की मॉनिटरिंग करें। गरीबों, दिव्यांगों एवं असहाय तथा अन्य जरूरतमंद लोगों की प्राथमिकता सुनवाई करें और उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाये।
सभी अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर योजना एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की मैदानी स्तर पर समीक्षा भी करें। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि वे समन्वयकर्ता अधिकारी के रूप में कार्य करें। अपने स्तर पर अपने क्षेत्र में शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा करें। उन्होंने राजस्व प्रकरणों के प्राथमिकता से निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर क्षेत्र में शिविर लगाकर राजस्व प्रकरण निराकृत करें। अनुसूचित जनजाति बहुल क्षेत्रों में इस दिशा में विशेष ध्यान दें।
बैठक में कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने यह भी निर्देश दिये कि सभी अधिकारी जनप्रतिनिधियों से नियमित संपर्क और संवाद रखने के लिये अपने-अपने क्षेत्रों में वॉट्सएप ग्रुप भी बनाये। जनप्रतिनिधियों द्वारा बताई गई समस्याओं का त्वरित निराकरण भी सुनिश्चित किया जाये।