थाना बरही पुलिस ने शांति समिति की बैठक का किया कार्यक्रम आयोजित
तहसील बरही जिला कटनी मध्य प्रदेश

थाना बरही पुलिस ने शांति समिति की बैठक का किया कार्यक्रम आयोजित
(पढिए तहसील बरही से जानकी प्रसाद विश्वकर्मा की खास खबर)
दिनाक 12/06/2024
मोहर्रम पर्व को देखते हुए बरही थाना परिसर में आज दिनांक 12/06/24 को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह यादव ने शांति समिति के सदस्यों के साथ चर्चा करते हुए
त्योहार पर की जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर रूपरेखा तैयार की।
बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए बरही थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह यादव ने बताया कि आगामी दिनों में पढ़ने वाले मोहर्रम त्योहारों को देखते हुए
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक कर सभी प्रकार की तैयारी कराए जाने के निर्देश दिए गए थे।
एसपी श्रीरंजन के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया एवं विजयराघवगढ़ एसडीओपी पुलिस के पी सिंह के मार्गदर्शन में आज बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के सदस्यों के साथ चर्चा करते हुए
शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने के लिए कहा गया इस दौरान पर्व के दौरान पुलिस व्यवस्था पर भी सुझाव लेते हुए रूपरेखा तैयार की गई।
थाना बरही मैं आयोजित आज दिनांक 12/07/24 को शांति समिति की बैठक मैं थाना प्रभारी बरही श्री शैलेंद्र सिंह यादव, नायब तहसीलदार बरही नवीन नामदेव , नगर परिषद बरही अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल एवं शहर के सभी गणमान्य नागरिक पत्रकार बंधु सभी उपस्थित रहे।