*कोर्टेवा एग्री साइंस पायोनियर कि तरफ से ग्राम पाटौरा टोला में फसल कटाई दिवस और किसान गोष्ठी का आयोजन हुआ संपन्न*
तहसील जैतहरी जिला अनुपपूर मध्य प्रदेश

कोर्टेवा एग्री साइंस पायोनियर कि तरफ से ग्राम पाटौरा टोला में फसल कटाई दिवस और किसान गोष्ठी का आयोजन हुआ संपन्न
रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/जैतहरी
जिला अनूपपुर के तहसील एवं जनपद जैतहरी के ग्राम पंचायत क्योंटार अन्तर्गत क्योंटार(पटौरा टोला) में कोर्टेवा एग्री साइंस पायोनियर की तरफ से फसल कटाई दिवस में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका नाम एक धान से अन्य धान के बीच में महा दंगल था।
ब्लॉक के अधिकारी कि रही सराहनीय पहल
ब्लॉक जैतहरी के कर्मचारी कपिल तिवारी के नेतृत्व में किसानों को पायोनियर 27P37 का अन्य धान से तुलना कराकर महादंगल किया गया।जिसमें अधिक से अधिक किसानों ने देखा कि अन्य धान के अपेक्षा पायोनियर की बालियां लंबी व गुच्छेदार हैं और अन्य हाइब्रिड धान के अपेक्षा पायोनियर 27P37 का वजन भी ज्यादा आया। यहां पर 25 वर्ग मीटर 27P37 और अन्य हाइब्रिड धान भी 25 वर्गमीटर कटाया गया
जिसमें पायोनियर 27P37 में 25 वर्गमीटर के क्षेत्रफल से 28 क्विंटल का उत्पादन का आकलन किया गया और अन्य धान का 25 वर्गमीटर के क्षेत्रफल से 23 क्विंटल उत्पादन का आकलन किया गया।
किसानों द्वारा की गई संतुष्टी
किसानों ने फसल कटाई एवं गोष्टी के कार्यक्रम के माध्यम से दोनों धान का अंतर देखा और पायोनियर 27P37 हर हाल बेमिसाल के नारे लगाते हुए धान कि तारीफ की।
किसानों को किया गया सम्मानित
इस फसल कटाई एवं किसान गोष्ठी कार्यक्रम में कोर्टेवा एग्री साइंस के टायरेट्री बिजनेसमैन मैनेजर श्री उत्तम बड़गोत्री जी भी इस फसल कटाई एवं किसान गोष्ठी कार्यक्रम में उपस्थित रहकर किसानों का सम्मान किया।