*अभी कोरोना के प्रति सचेत रहना एवं टीकाकरण में तेजी लाना आवश्यक है – खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री*
जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

अभी कोरोना के प्रति सचेत रहना एवं टीकाकरण में तेजी लाना आवश्यक है – खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री
संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर / दिन गुरुवार दिनांक 17 जून 2021 को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि यद्यपि काफी हद तक कोरोना संक्रमण पर काबू पा लिया गया है, किन्तु अभी भी कोरोना के प्रति सचेत रहने और टीकाकरण कार्य में तेजी लाना आवश्यक है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री सिंह जिला क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में कलेक्टर सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के पूर्व संचालक बृजेश गौतम, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी, पूर्व विधायक कोतमा विधानसभा क्षेत्र मनोज अग्रवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनूपपुर ओमप्रकाश द्विवेदी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पसान रामअवध सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं समिति सदस्य उपस्थित थे।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण मंत्री ने समिति सदस्यों एवं अधिकारियों से कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए हमारे लिए अभी कोरोना की किसी भी रूप में अनदेखी करना जोखिम भरा हो सकता है। इसलिए इससे बचाव के लिए आगे भी पर्याप्त सावधानी बरतने की जरूरत है। आम जीवन में मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना आवश्यक है। साथ ही कोरोना से बचाव के लिए लोगों को टीके लगवाना भी आवश्यक है।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण मंत्री ने कहा कि टीकाकरण कार्य में तेजी लाने के लिए आगामी एक जून से तीन दिन मंत्री, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक समेत अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधिगण हरेक गांव में जाएंगे और लोगों के बीच बैठकर टीकाकरण कराएंगे। आपने समिति सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे गांव-गांव जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करें और टीकाकरण अभियान में तेजी लाने हेतु प्रशासन को सहयोग दें। आपने कोरोना पर काबू पाने के लिए किए गए प्रयासों में सहयोग देने के लिए जिले की क्राइसेस समितियों के सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
सिंह ने कहा कि जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए प्रभावशील प्रतिबंधात्मक आदेश का पालन करना जरूरी है। इसके अनुसार शादी समारोह में 50 लोगों से अधिक व्यक्ति शामिल नहीं हो सकेंगे। इसके लिए क्षेत्रीय अनुविभागीय दण्डाधिकारी को उपस्थित होने वाले व्यक्तियों की सूची सौंपना आवश्यक रहेगा। आपने कहा कि हमें आगे भी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अभी से कोरोना से बचाव की तैयारी शुरु कर देनी चाहिए और इसमें किसी प्रकार की ढिलाई एवं उदासीनता ना नहीं दिखानी चाहिए। इस मौके पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने प्रतिबंधात्मक आदेश को पढ़कर सुनाया।