*जरमोहरा गांव के दो आरोपियों पर थाना अमरपाटन में हुई (FIR) मृतक मरने से पहले सुसाइड नोट पर किया था बयान*
तहसील अमरपाटन जिला सतना मध्य प्रदेश

*जरमोहरा गांव के दो आरोपियों पर थाना अमरपाटन में हुई (FIR) मृतक मरने से पहले सुसाइड नोट पर किया था बयान*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना थाना अमरपाटन के अंतर्गत ग्राम पंचायत जरमोहरा में दिनांक 17/ 06/2021 को दीपक पांडे उर्फ पिंसू पिता ललता प्रसाद पांडे उम्र 21 वर्ष निवासी जरमोहरा अपने घर के कमरे के अंदर फांसी लगाकर किया आत्महत्या जिसमें आत्महत्या की पूरे सुसाइड नोट पर लिखा था नाम की मुझे रामचरित पांडे विनोद पांडे के द्वारा बदनाम कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है जिसमें इन दोनों के कारण आरोप लगाया जाता था मृतक के ऊपर की यह चोरी करता है नंबर दो का धंधा करता है और गांव वा रिश्तेदारों के यहां बार-बार जाकर बदनाम व परेशान किया जा रहा है इन दोनों के द्वारा मुझे प्रताड़ित और मानसिक होने के कारण आत्महत्या कर रहा हूं
यह घटना मृतक ने अपने घर पर किया था और मृतक के पिता एवं चाचा बाबा परिवार वालों ने जाकर अमरपाटन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी
मृतक दीपक पांडे ने इसके पूर्व में रामचरित पांडे और विनोद पांडे के नाम पर आवेदन थाने में लिखित दिया था लेकिन इन दबंगों के ऊपर उस आवेदन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई
अंत में दीपक पांडे परेशान होकर वह अपना आत्महत्या कर लिया जिसकी विवेचना अमरपाटन पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे दस्तावेज पंचनामा के साथ किया और पूरे दस्तावेज पूर्व लिखा गया सुसाइड नोट तथा स्वभाविक हस्तलिपि दस्तावेजों के परीक्षण कराने राज्य परिषद विवादित दस्तावेज पुलिस मुख्यालय भोपाल भेजा गया था जिसमें 14 5 2022 के जरिए पुलिस अधीक्षक महोदय सतना के माध्यम से प्राप्त हुआ अवलोकन पर मृतक दीपक पांडे का सुसाइड नोट लेख पाया गया जिसमें प्रताड़ित करने वाले दबंग रामचरित पांडे विनोद पांडे के ऊपर 306 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ
मृतक दीपक पांडे के मृत्यु की जांच करता स॰उ॰नि॰अमर सिंह के द्वारा किया गया था और पूरे दस्तावेजों की जांच के बाद आरोपी के ऊपर 49/21 धारा 174 जा॰फौ॰मार्ग डायरी तैयार की गई थी अमरपाटन पुलिस जांचकर्ता अमर सिंह के द्वारा पूरे निष्ठा के साथ जांच किया गया जिसमें भोपाल से डायरी जांच होकर आई और मुलजिम रामचरित पांडे और विनोद पांडे के ऊपर 306 का मुकदमा दर्ज हुआ इस
जानकारी लगते ही मुलजिम रामचरित पांडे और विनोद पांडे अमरपाटन अपना गांव घर छोड़कर हुए फरार
अब यह सोचने की बात है कि इन दबंगों ने इतना मानसिक प्रताड़ना करने के बाद एक बालक के लिए जान अब अपनी जान को बचा कर हो गए फरार अमरपाटन पुलिस की यह चैलेंज दे रहे हैं कि मुझे पकड़कर अमरपाटन पुलिस बताएं अब देखना यह है कि मृतक दीपक पांडे को क्या न्याय मिलती है क्योंकि इन दूस्टो के कारण अपने घर का चिराग इस दुनिया से अलविदा हुआ क्योंकि इनके द्वारा इतना दीपक पांडे को प्रताड़ित किया गया कि उसे मजबूरन होकर आत्महत्या करना पड़ा
सच्चाई में कोई समझौता नहीं
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ मध्य प्रदेश एंड राजमणि पांडे