राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ग्राम इकाई माड़ौ की मासिक बैठक हुई सम्पन्न
कटनी जिला मध्य प्रदेश

प्रकाशनार्थ
राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ग्राम इकाई माड़ौ की मासिक बैठक हुई सम्पन्न
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
प्रकाशनार्थ
राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ग्राम इकाई माड़ौ की मासिक बैठक सम्पन्न
मध्य प्रदेश रीवा, 01 मार्च 2025। राष्ट्रीय किसान-मजदूर महासंघ ग्राम इकाई माड़ौ विकास खण्ड एवं तहसील सिरमौर जिला रीवा (म0प्र0) की मासिक बैठक ग्राम इकाई अध्यक्ष श्री नारायण सिंह की अध्यक्षता मे श्री रविदत्त सिंह राष्ट्रीय संगठन महामंत्री के मकान मे सम्पन्न हुई।
बैठक मे प्रमुख रूप से शोभनाथ कुशवाहा महाकौशल प्रांत अध्यक्ष, नारेन्द्र सिंह सेंगर जिला अध्यक्ष, भक्त प्रहलाद जिला अध्यक्ष रीवा, मीडिया प्रभारी विवके पटेल जिला रीवा, संभागीय मंत्री राकेश रतन सिंह पटेल ग्राम नरैनी जिला मऊगंज, कसिहाई ग्राम इकाई अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह परिहार एवं गॉव के दजर्नाे सदस्य उपस्थित रहें।
बैठक मे किसानों द्वारा नहर का पानी बन्द किये जाने पर शिकायत की गई
ग्रामीणों द्वारा जानकारी दी गई कि पूर्व मे भी कई बार नहर बन्द की गई व बुनाई के समय भी 15 दिन नहर देर से खोली गई थी
जिससे बोनी देर से होने पर पैदावार भी प्रभावित हुई। किसानों द्वारा जानकारी दी गई कि सिंचाई हेतु बिजली राम मे 1 बजे दी जाती है
जिसके कारण किसानों को सिंचाई के लिए परेशान होना पड़ता है
अतः मांग है कि रात के बजाये विद्युत दिन मे प्रदान की जाय। बैठक मे किसानों द्वारा जानकारी दी गई
किसानों का मोटर का बिल 2 हार्स पॉवर का 3 हार्स पॉवर, 3 हार्स पॉवर का 4 हार्स पॉवर, 4 हार्स पॉवर का 5 हार्स पॉवर, 5 हार्स पॉवर का 6 हार्स पॉवर, 6 हार्स पॉवर का 7 हार्स पॉवर का बिल भेजा जाता है।
कृपया बिल सुधार कर भेजा जाय, ताकि बिल की अदायगी सहजता से की जा सके।
अगले माह की बैठक की जीतेन्द्र सिंह पैपखरा ग्राम इकाई अध्यक्ष के यहां होगी।
उपरोक्त समस्त पदाधिकारी एवं ग्रामीणजन की रायसुमारी के पश्चात् ग्राम इकाई अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, ग्राम मंत्री एवं सचिव की नियुक्ति श्री रविदत्त सिंह संगठन महामंत्री के मार्गदर्शन मे जिला अध्यक्ष श्री भक्त प्रहलाद द्वारा नियुक्ति पत्र घोषित किया गया जो निम्नानुसार है
(1) श्री जीतेन्द्र सिंह तनय स्व0 श्रीमान पाल सिंह, पैपखरा ग्राम इकाई अध्यक्ष, (2) दीपेश्वर सिंह तनय स्व0 रणवीर सिंह उपाध्यक्ष ग्राम इकाई माड़ौ, (3) अजीत सिंह तनय नारायण सिंह उपाध्यक्ष ग्राम इकाई, (4) अमित सिंह तनय स्व0 शीलाध्वज सिंह सचिव ग्राम इकाई।
भवदीय
रविदत्त सिंह
राष्ट्रीय संगठन महामंत्री
राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ