जिला कलेक्टर ने टीएल की बैठक में दिए सख्त निर्देश जनकल्याण अभियान में शासकीय की योजनाओं का हितग्राहियों को मिले लाभ
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर ने टीएल की बैठक में दिए सख्त निर्देश जनकल्याण अभियान में शासकीय की योजनाओं का हितग्राहियों को मिले लाभ
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 9 दिसंबर 2024/अपर कलेक्टर सतना श्री स्वप्निल वानखडे ने टीएल बैठक में सभी विभाग प्रमुखों से कहा कि 11 दिसम्बर से 26 जनवरी तक मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान तथा 11 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व मनाया जायेगा।
इस अभियान को सफल बनाने के लिए अनुविभागीय अधिकारी, जनपद पंचायत एवं पटवारी सहित संबंधित कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपे।
ग्राम स्तर पर आयोजित होने वाले शिविर एवं कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को शामिल किया जाये। साथ ही ग्राम स्तर पर संपर्क दल बनायें। अभियान में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का अधिक से अधिक लाभ पात्र हितग्राहियों को मिले।
अपर कलेक्टर ने कहा कि अभियान के दौरान स्वीकृत किये गये हितलाभ का वितरण 26 जनवरी को कराना सुनिश्चित करें।
इस महाअभियान के कार्यक्रमों की सतत मानीटरिंग संबंधित अधिकारी करना सुनिश्चित करें।
ग्रामों में आयोजित होने वाले शिविरों में अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त कर पात्रतानुसार वितरण एवं समस्या का निराकरण करें। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री संजना जैन, नगर निगम आयुक्त शेर सिंह मीना, एसडीएम एपी द्विवेदी, जितेन्द्र वर्मा, सुधीर बेक, राहुल सिलाडिया, डिप्टी कलेक्टर सुमेश द्विवेदी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखडे ने सभी कार्यालय प्रमुख से कहा कि सीएम हेल्पलाइन में अभी जिला 18वें स्थान पर है।
जिले की रैंक में सुधार हो और प्रयास करे कि जिले की रैंक-15 के नीचे नहीं रहे, ऐसा प्रयास करें।
सीएम हेल्पलाइन में किसी भी शिकायत को नाट-अटेण्ड नहीं छोडने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये हैं। उन्होंने कहा कि नाट-अटेण्ड शिकायतों के मिलने पर नियमानुसार अधिकारियों पर जुर्माना भी लगाया जायेगा।
सोमवार को समय-सीमा प्रकरणों की बैठक में अपर कलेक्टर ने यह निर्देश दिये।
सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा में अपर कलेक्टर ने कहा कि आगामी दिनों में सभी विभागों के अधिकारी ज्यादा से ज्यादा सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें संतुष्टिपूर्वक बंद कराये। समाधान आनलाईन की विभागवार समीक्षा में अपर कलेक्टर ने कहा कि समाधान कार्यक्रम की सभी शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण कराये।
राजस्व महाअभियान 3.0 अब 26 जनवरी 2025 तक चलेगा। जिले में 70 प्लस आयु वर्ग के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने गांव-गांव शिविर लगाये जाये।
अपर कलेक्टर ने कहा कि राजस्व अभियान में लापरवाही बरतने वाले संबंधित अधिकारी-कर्मचारी विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में सीएम हेल्पलाइन और समाधान आनलाइन की तहसीलवार, जनपदवार एवं विभागवार समीक्षा की गई।