आरटीओ कार्यालय का अभिनव अभियान. नो हेलमेट-नो इंट्री.
जिला इंदौर मध्य प्रदेश

आरटीओ कार्यालय का अभिनव अभियान.
नो हेलमेट-नो इंट्री.
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला इंदौर कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर में “नो हेलमेट – नो इंट्री” (हेलमेट नहीं तो प्रवेश नहीं) अभियान आज से प्रारम्भ किया गया है। अभियान का उद्देश्य शासकीय कर्मचारियों व आमजन को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करना है।
इसी क्रम में आज क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में आने वाले समस्त शासकीय अधिकारी/कर्मचारी एवं आवेदकों की चेकिंग आरटीओ श्री राजेश गुप्ता एवं स्टॉफ द्वारा की गई, जिसमें 10 वाहन चालक को बिना हेलमेट वाहन चलाते पाए जाने पर उनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए
तीन हजार रुपये का जुर्माना केन्द्रीय मोटरयान 1988 की धारा 194 (घ) के अन्तर्गत वसूल किया गया तथा उन्हें चेतावनी दी गई की पुनः बिना हेलमेट वाहन चलाते पाए जाने पर लाइसेंस निलंबित कर दिया जायेगा।