Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

रामनगर में (स्कूटी) से महिलाओं के साथ आया (सीएम) शिवराज सिंह चौहान का काफिला

तहसील रामनगर जिला सतना मध्य प्रदेश

*रामनगर में (स्कूटी) से महिलाओं के साथ आया (सीएम) शिवराज सिंह चौहान का काफिला*

(पढ़िए जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की रिपोर्ट)

मध्य प्रदेश जिला सतना के अंतर्गत रामनगर मंच स्थल पर पहुचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, रामनगर आकर अचंभित हुया बहनो ने गजब का स्वागत किया ,स्कूटी से स्वागत करने पहुची
पगड़ी पहनाई ,इस पगड़ी की सान कभी मिटने नही दूँगा प्रदेश में बदली बार हुआ ये नवाचार, स्कूटी से महिलाओं के साथ आया सीएम का काफिला, हेलीपैड पर स्वागत कर बहनों ने किया स्वागत बघेली भाषा मे लिखी दस हजार चिट्ठियां सीएम को सौंपी, लॉडली बहनो ने लिखी है


चिट्ठियां सांसद ने सीएम को आश्वस्त किया कि सतना जिले के सभी विधानसभा सीटें भाजपा जीतेगी ये योजना नही मेरे दिल की तड़प है
जो अन्याय बचपन मे होते देखा उसे दूर करने का प्रयास है जब कांग्रेस की सरकार आई थी तो उनने बेटियों का पैसा नही दिया अब हम फिर से धूमधाम से शादी करेंगे बेटी नही बचाओगे तो बहू कहा से लाओगेबेटी को बचाना है तो उन्हें सामर्थ्यवान बनाना होगा
चिंता मत करो अब 49 हजार का चेक दिया जा रहा बेटी की शादी के लिए दो बेटियों के जन्म तक लॉडली लक्ष्मी योजना का मिल रहा लाभ ताकि बेटी बोझ न बने

तकनीकी शिक्षा में प्रवेश होने पर लॉडली लक्ष्मी बेटियों की फीस सरकार देगी चाहे 25 लाख ही क्यों न हो अब बहनो को भी शसक्त कर रहे ,बहन ताकतवर होगी तो मॉन सम्मान इज्जत बढ़ेगी ,इसी लिए आधी सीट महिलाओ के लिये आरक्षित कर दिया त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में
हमने महिलाओ को बराबरी का हक दिया
मकान दुकान खेत सब पुरुषों के नाम से खरीदे जाते थे
अब हमने तय किया कि महिलाओ के नाम पर सिर्फ एक प्रतिशत स्टाम्प शुल्क लगने लगा
अब लोग 75 प्रतिशत महिलाओ के नाम पर खरीद रहे
तरकीब काम कर गई सगा भाई हूं सौतेला नही
इस लिए भाई का फर्ज निभाया ,भैया मुख्यमंत्री है
इस लिए ऐसी चीज दू जो हर माह मिले
इस लिए महिलाओ को 1000 रुपये हर महीना दिया जाएगा

महिलाये पति का मुंह लटका नही देख सकती
ऐसे में जब महिलाओ के पास पैसा होगा तो तुरंत निकाल कर देगी
तो पति पत्नी का प्यार भी बढ़ेगा
सास को भी 600 रुपये
से 1000 कर दूंगा
पैसा इज्जत और सम्मान बढ़ता है
इस लिए शास बहू को घी लगाकर रोटी देगी तो बहु भी पांव दवाईयेगी
सास बहू का प्रेम बढ़ेगा
12 मई
28 दिन बाद10 जून को पैसा खाते में डाला जाएगा शाम सात बजे

अब हर गांव में लाड़ली बहना सहना बना रहे हैं, बेटी को भी आगे बढ़ाएंगे आज से 28 दिन बाद 10 जून को सब बहनो के खाते में शाम 7 बजे लाड़ली बहना के पैसे डाले जाएंगे जो कि उत्सव वाला दिन होगा। हर महीने की ठीक10 तारीख को पैसा आ जाएगा ।1 करोड़ 25 लाख बहनों के खातों में 16 हजार करोड़ रुपए डाला जाएगा।

कांग्रेस जनता को ठगने के फिराक में है न तो कर्ज़ा माफ किया न बेरोजगारी भत्ता दिया। मैं जो पैसा बहनों के खाते में डालता था वो भी बन्द कर दिया जाएगा। इनके झूठी बातों में मत फसना।

कलेक्टर को दिया निर्देश छोटे गांव में बहना8 बड़े गांव में सहना बनेगी, शसक्त बनेगी नारी, अपनी भविष्य बनाएगी लाड़ली, मध्यप्रदेश में कोई भी गरीबी में नही जियेगा सबको पट्टे दिए जाएंगे , चिंता मत करना आबि पट्टा दिया है दुबारा मकान भी दूंगा
मध्यप्रदेश में अब मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में हो प्राइवेट स्कूलों में फिस ज्यादा लगती है गरीब किसानों के बच्चे नही पढ़ पाते इसलिए अब सरकारी स्कूलों को भी अच्छा बनाएंगे, सीएम राइज स्कूल,
मेडिकल कॉलेज में 5% सीटे सरकारी स्कूलों के बच्चों को मिलेंगी
मेरी बहनों से अपील करने चाहता हु परिवर्तन के इस दौर में आइए अपने भैया शिवराज के साथ हम मिलकर काम करेंगे अपनी जिंदगी बदलेंगे इसके लिए आप सबका साथ चईये

Related Articles

Back to top button