*जिला पन्ना कलेक्टर के मार्गदर्शन में 31 जनवरी से 28 फरवरी तक चलाया जाएगा आयुष्मान अभियान*
पन्ना जिला मध्य प्रदेश

*जिला पन्ना कलेक्टर के मार्गदर्शन में 31 जनवरी से 28 फरवरी तक चलाया जाएगा आयुष्मान अभियान*
(पढ़िए पन्ना जिला से ब्यूरो चीफ प्रदीप कुमार नायक की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश के अंतर्गत जिला पन्ना कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र के मार्गदर्शन में पन्ना जिले में आपके द्वार-आयुष्मान अभियान आगामी 31 जनवरी से 28 फरवरी तक संचालित होगा। अभियान में वार्ड और ग्राम स्तर पर शिविर के जरिए सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. पाण्डेय ने बताया कि अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है।
संबंधित क्षेत्र के एसडीएम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि शिविर आयोजन, शेष पात्र हितग्राहियों की सूची तैयार कराने और शिविर स्थल पर सभी व्यवस्थाओं के लिए जनपद पंचायत सीईओ और पंचायत सचिव को जिम्मेदारी सौंपी गई है। आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, सुपरवाईजर और रोजगार सहायक को पात्र हितग्राहियों का घर-घर सर्वे कर शिविर आयोजन की सूचना देने, हितग्राहियों को शिविर में पहुंचने के लिए प्रेरित करने, दस्तावेजों की जानकारी देने और हितग्राहियो को शिविर की तिथि से अवगत कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पन्ना जिले के सभी पात्र हितग्राहियों से रोजगार सहायक, सचिव, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से संपर्क कर निर्धारित तिथि में शिविर में उपस्थित होकर आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील की गई है।




