जिला सतना में आयोजित पुलिस परेड ग्राउंड में होगा स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह
सतना जिला मध्य प्रदेश

*जिला सतना में आयोजित पुलिस परेड ग्राउंड में होगा स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह*
(पढ़िए क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की रिपोर्ट)
15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) मुख्य समारोह की तैयारियों के संबंध में बैठक सम्पन्न
——-
सतना 31 जुलाई 2023/15 अगस्त 2023 (स्वतंत्रता दिवस) मुख्य समारोह के आयोजन की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक ली। स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड सतना में आयोजित होगा। कलेक्टर ने विभिन्न विभागों को आयोजन की जिम्मेदारियां भी सौंपी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, एसडीएम, जनपद सीईओ, नगरीय निकाय के सीएमओ सहित जिला अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री वर्मा ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिला अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के संबंध में शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण परेड सलामी के बाद मुख्यमंत्री के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि पंचायत, जनपद पंचायत, नगरीय निकायों, शासकीय भवनों में ध्वजारोहण के दौरान ध्वज संहिता का अनिवार्य रूप से पालन किया जाये।
कलेक्टर श्री वर्मा ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में विभागवार जिम्मेदारी सौंप कर अधिकारियों को तैयारियों के संबंध में निर्देश दिये।
कलेक्टर ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस को पूर्ण गरिमा, उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाये। सभी राष्ट्रीय एवं ऐतिहासिक महत्व के स्मारक और शासकीय भवनों पर 15 अगस्त को रात्रि में रोशनी की जाये। कलेक्टर ने कहा कि छात्रों द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आजादी का अमृत महोत्सव मुख्य थीम रहेगी।
समारोह की तैयारियों की फुल ड्रेस रिहर्सल 13 अगस्त को प्रातः 9 बजे होगी। जिसमें सभी अधिकारी-कर्मचारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। समारोह में बैठक व्यवस्था, पेयजल, विद्युत, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था एवं ग्राउंड की सभी अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये।




