थाना क्राइम ब्रांच ने अवैध शराब तस्कर को स्कूटी एवं 36 लीटर शराब के साथ किया गिरफ्तार
भोपाल जिला मध्य प्रदेश

थाना क्राइम ब्रांच ने अवैध शराब तस्कर को स्कूटी एवं 36 लीटर शराब के साथ किया गिरफ्तार
(पढिए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
प्रेस नोट, क्राइम ब्रांच, भोपाल
थाना क्राइम ब्रांच की शराब तस्कर पर कार्यवाही, भोपाल शहर में एक आरोपी से जप्त की 36 लीटर अवैध देशी शराब व एक एक्टीवा स्कूटर कुल कीमत 75 हजार-
❖ भोपाल के कई जगहो पर एक्टीवा स्कूटी से की जा रही थी शराब की तस्करी ।
❖ थाना क्राइम ब्रांच द्वारा अवैध शराब तस्कर को किया गिरफ्तार ।
❖ आरोपी से जप्त की 36 लीटर देशी शराब व एक दो पहिया वाहन ।
❖ आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।
क्राइम ब्रांच भोपाल प्रेस नोट क्र.-12 शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अनुराग शर्मा द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया ।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी एवं अतिपुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, सहायक पुलिस आयुक्त सुश्री अनुरक्ति सबनानी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी एवं उनकी टीम को शहर में अवैध शराब तस्करो की तलाश पतारसी में लगाया था ।
दिनाँक 01.09.2023 को मुखबिर की सूचना पर एक लडका जो अपनी काले रंग की बिना नंबर की स्कूटी ( एक्टिवा) पर अवैध रूप से शराब आईएसबीटी होशंगाबाद रोड से बेचने के लिये ले जा रहा है । प्राप्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर बताये स्थान पर तुरंत मौके की कार्यबाही हेतु रवाना होकर आईएसबीटी होशंगाबाद रोड पहुचे ।
जहाँ मुखबिर द्वारा बताये हुलिये का व्यक्ति व्यक्ति को कटारे पेट्रोल पंप के पास आईएसबीटी होशंगाबाद रोड भोपाल पर तस्दीक किया जो एक व्यक्ति अपनी काले रंग की स्कूटी ( एक्टिवा) बिना नंबर की पर अपने पैरो पास मे आगे तरफ रखे दो काले रंग के बैग रखे दिखा ।
नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सुलेमान पिता सलीम उम्र 24 साल निवासी बागफरत आफजा पुल बोगदा के पास थाना ऐशबाग भोपाल का होना बताया । जिसकी बिना नंबर की काले रंग की स्कूटी में पैर के पास रखे दो बैगो की तलाशी ली गई तो दोनो थैलो मे खाकी रंग के कार्टून मे दो- दो सील बंद पेटिया मिली,
जिन्हे खोलकर चैक किया गया तो प्रत्येक कार्टून मे VINDHYACHAL DISTILLERIES प्रायवेट लिमिटेड पीलू खेडी तहसील नरसिंहगढ मध्यप्रदेश के सफेद देशी मदिरा प्लेन के 50-50 क्वाटर प्रत्येक 180ML के जो कुल 200 क्वाटर मिले जिनकी कुल मात्रा 36 लीटर देशी शराब होना पाई गई। जिनके संबंध मे पूछताछ किया जो उक्त VINDHYACHAL DISTILLERIES प्रायवेट लिमिटेड सफेद देशी मदिरा स्वयं की होकर उन्हे बेचने के लिये ले जाना बताया ।
संदेही सुलेमान से शराब रखने व परिवहन करने के संबंध मे वैध दस्तावेज मांगे तो वह मौके पर पेश नही कर सका । आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से अपराध विवेचना में लिया गया ।
गिरफ्तार आरोपी की जानकारी-
क्र नाम पता आरोपी शैक्षणिक योग्यता आपराधिक रिकार्ड
01 सुलेमान पिता जाहिद अली उर्फ सलीम उम्र 24 साल निवासी बागफरत आफजा पुल बोगदा के पास थाना ऐशबाग भोपाल 5 वी पास ICJS में अप्राप्त
सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी अशोक मरावी, उनि पारस सोनी हमराह स्टाफ सउनि राजेश जामलिया, सउनि कृष्णकान्त सिंह, सउनि अविनाश दुबे, प्र.आर राधवेन्द्र पाण्डेय, आर सतीश विशवकर्मा, मआर अनुराधा बघेल की सराहनीय भूमिका रही ।




